गंगा दशहरा को लेकर गंगा घाटों होगी चाक-चौबंद सुरक्षा

16 जून को गंगा दशहरा स्नान और 17 जून को निर्जला एकादशी को लेकर गंगा घाटों पर होने वाली भीड़ को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:29 PM

बक्सर. 16 जून को गंगा दशहरा स्नान और 17 जून को निर्जला एकादशी को लेकर गंगा घाटों पर होने वाली भीड़ को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में हैं. गंगा घाटों पर स्नान को लेकर उमड़ने वाली भीड़ के मद्दनेजर घाटों के किनारे सैंड बैग रखवाने का निर्देश जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने नगर परिषद के इओ को दी है. वही साफ-सफाई समेत रामरेखा घाट पर कंट्रोल रूम बनाने का भी निर्देश दिया गया है. भीड़ को देखते हुए आकस्मिक द्वार चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगवाने का भी निर्देश जारी किया गया है. गंगा दशहरा का पर्व 16 जून को मनाया जायेगा. यह पर्व ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. विधि-विधान के साथ इस दिन मां गंगा की पूजा की जाती है. इस दौरान गंगा स्नान व दान आदि का विशेष महत्व होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह के दशहरा को गंगा स्नान करने से व्यक्ति के 10 पाप नष्ट हो जाते हैं. जिनमें गो हत्या, ब्रह्म हत्या, सुरापान, मांस भक्षण, व्यभिचार, विश्वासघात, नशा सेवन, चोरी व हिंसा के अलावा इन सभी कर्मों का साथ देने जैसे पाप शामिल हैं. आचार्यों के अनुसार गंगा दशहरा के दिन जरूरतमंदों को दान करने से व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है. इस दिन धरा धाम पर गंगा का आविर्भाव हुआ था, सो गंगा दशहरा को भगवान शंकर की आराधना करना शुभ होता है. दशहरा का मुहूर्त आचार्य श्रीकृष्णानंद जी पौराणिक के मुताबिक ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि 16 जून को पूर्वाह्न 1 बजकर 02 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 17 जून को पूर्वाह्न 2 बजकर 55 मिनट रहेगी. सो गंगा दशहरा 16 जून को मनाया जायेगा. उस दिन सर्वार्थ योग, अमृत सिद्धि योग व रवि योग जैसा तीन दुर्लभ योग बन रहा है. जिससे इस बार गंगा दशहरा विशेष फलदायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version