चौसा. केंद्र व राज्य से बड़े अधिकारियों का हर माह चौसा में निर्माण हो रहे बक्सर बिजली घर का दौरा किया जा रहा है. जिससे ये लग रहा की आगामी दिनों में बक्सर बिजली घर का निर्माण ससमय पूरा कर लिया जाएगा. पिछले माह केंद्रीय ऊर्जा सचिव आये जिन्होंने निर्माणधीन प्लांट के मिनी ब्वायलर का उद्घाटन किया. ठीक दूसरे सप्ताह राज्य ऊर्जा सचिव द्वारा प्लांट निर्माण का मुआयना किया गया और जरूरी दिशा निर्देश दिया जा चुके हैं. निर्माणाधीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट 1320 मेगावाट चौसा विद्युत परियोजना के मुख्य ब्वायलर के लाइट अप से धुंआ निकला. गुरुवार को थर्मल प्रोजेक्ट का मुआयना करने पहुंचे मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा द्वारा मुख्य ब्वायलर के लाइट अप का पर्दा खींच उद्घाटन किया गया गया. उस दौरान उन्होंने कहा यह परियोजना क्षेत्र के साथ राज्य के लिए बिजली उत्पादन में मील का पत्थर साबित होगा. मुख्य सचिव द्वारा एसटीपीएल कार्यालय के सभागार भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की गई. जहा प्लांट से संबंधित प्रगति की रिपोर्ट मांगी. एसजेवीएन प्रबंध निदेशक सह चेयरमैन सुशील शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधीकारी एसटीपील विकास शर्मा मौजूद रहे. जिन्होंने परियोजना संबंधी सारी प्रगति रिपोर्ट सौंपी. मुख्य सचिव ने परियोजना का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने के लिए प्रेरित किया. इससे पहले वे कच्चा माल कोयला के लिए बनाए गए वैकल्पिक व्यवस्था का मुआयना किया गया. और प्लांट स्थल पर एक पेड़ मा के नाम से पौधारोपण किया गया.एसटीपील के सीईओ विकास शर्मा ने बताया कि एसटीपीएल के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो सतत विकास के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है. यह नवाचार न केवल हमारी परिचालन दक्षता को बढ़ायेगा, बल्कि एक हरित पर्यावरण में भी योगदान देगा. इस दौरान डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी शुभम आर्या, डीडीसी महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता अनुपमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा के अलावा जिले व प्लांट के अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है