Buxar News: घर में होने वाली थी बेटी की शादी, चोरों ने कर ली गहने व कीमती कपड़ों की चोरी
थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत त्रिकालपुर गांव में चोरों ने भूषण राजभर के घर कीमती गहना व कपड़ों की चोरी कर लिया है
राजपुर.
थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत त्रिकालपुर गांव में चोरों ने भूषण राजभर के घर कीमती गहना व कपड़ों की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य देर रात सो रहे थे.तभी सुनसान होने पर चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर घर के अंदर रखे गए बक्सा को तोड़कर उसमें रखा गया कीमती गहना कपड़ा व कई अन्य आवश्यक सामान आसानी से चोरी कर कर लिया. मंगलवार की सुबह इस बात की खबर मिलते ही आसपास से सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई. बीडीसी प्रतिनिधि रौशन राजभर ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना हुआ है. भूषण राजभर की बेटी की शादी होने वाली थी. जिसकी तैयारी के लिए अभी से ही लोग मेहनत मजदूरी कर पैसा इकट्ठा कर उसके लिए सामान की खरीदारी कर रहे थे. चोरों के आतंक ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. चोरों के आतंक ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.विदित हो कि पिछले एक सप्ताह से इस क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो गयी है.अभी एक दिन पूर्व रविवार की रात मनोहरपुर गांव में धनंजय कुमार पांडेय के घर से लाखों की चोरी हुई थी. जिस मामले में एसएफएल की टीम जांच कर रही थी. तब तक इस चोरी ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है.इसके अलावा भी कई चोरी की घटनाएं हुई है. जिस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है