13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया संपन्न

जिले के पांच प्रखंडों में चल रही पैक्स चुनाव के तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गयी.

बक्सर. जिले के पांच प्रखंडों में चल रही पैक्स चुनाव के तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई. इसी के साथ दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार से होगी. नामांकन के आखिरी दिन प्रखंड कार्यालयों पर उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की काफी भीड़ रहीं. तीसरे चरण में जिले के सदर, इटाढ़ी, डुमरांव, केसठ व नावानगर प्रखंड में चुनाव कराए जा रहे हैं. जिसके लिए 29 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. वहीं जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड के 12 पैक्सों में पैक्स प्रबंधकारिणी के निर्वाचन हेतु तीसरे दिन कुल 124 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. जिसमें अध्यक्ष के 25 एवं प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए 99 नामांकन पत्र हैं. इसकी जानकारी देते हुए सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी साधु शरण पांडेय ने बताया कि प्रबंधकारिणी सदस्य हेतु सामान्य कोटि से 52, पिछड़ा वर्ग कोटि से 13, अति पिछड़ा कोटि से 15 एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कोटि से 19 नामांकन-पत्र हैं. इसी के साथ तीन दिनों में नामांकन करने वालों की कुल संख्या 208 हो गयी हैं. बक्सर. इटाढ़ी प्रखंड की 11 पैक्सों के चुनाव हेतु अध्यक्ष पद के 28 व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए 71 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय पर काफी गहमा गहमी रही. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचे थे. नामांकन स्थल पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिस अध्यक्ष पद के लिए इन्दौर पैक्स से विनोद कुमार चौबे, हकीमपुर से नवनीत उपाध्याय, उमाशंकर उपाध्याय, चन्दन चौधरी व चन्दन राम, चिलहर से रामानन्द सिंह उर्फ चून्नू सिंह व मीरा देवी, विझौरा से राधेश्याम चौधरी व प्रमोद सिंह, अतरौना से अन्नू राय, हरपुर- जलवांसी से लालू साह तथा उनवांस पैक्स से प्रमोद कुमार सिंह शामिल हैं. नामांकन स्थल पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.19 व 20 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी तथा नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न का वितरण 22 नवम्बर को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें