19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामन द्वादशी के अवसर पर आस्था में हजारों श्रद्धालु गए सेंट्रल जेल

वामन द्वादशी के अवसर पर आस्थावानों में जेल जाने की होड़ लगी रही. इससे पहले श्रद्धालु जेल के पास स्थित गंगा व ठोरा नदी के संगम पर पावन डुबकी लगाए

बक्सर. वामन द्वादशी के अवसर पर आस्थावानों में जेल जाने की होड़ लगी रही. इससे पहले श्रद्धालु जेल के पास स्थित गंगा व ठोरा नदी के संगम पर पावन डुबकी लगाए. स्नान के बाद दोपहर तक उपवास के संकल्प के साथ जेल परिसर स्थित वामनेश्वर मंदिर में जाकर वैदिक विधि-विधान से आराधना किए. भगवान विष्णु के पांचवें अवतार वामन देव की जयंती पर दर्शन-पूजन के लिए मंदिर में तांता लगे रहे. रविवार को तड़के श्रद्धालुओं का मंदिर में जाने का सिलसिला शुरू हुआ तो दोपहर बाद तक जारी रहा. भगवान विष्णु के दस अवतारों में पाचवें अवतार के रूप में वामन देव का पृथवी पर अवतार भाद्रपद मास की द्वादशी तिथि को हुआ था. उसी उपलक्ष्य में भगवान वामन श्रद्धालु त्रिमुहानी यानि गंगा-ठोरा पर स्नान कर उनका दर्शन-पूजन करते हैं और दान कर पुण्य अर्जित करते हैं. घंटे-घड़ियाल से गूंजा मंदिर परिसर दोपहर घड़ी की दोनों सुइयों के 12 पर एकाकार होते ही वामनेश्वर मंदिर घंटे-घड़ियाल व शंख की ध्वनि से गुंजायमान हो गया. मंदिर में विराजमान श्रद्धालु कतारबद्ध होकर स्तुति गान करने लगे और भगवान वामन के जयघोष से मंदिर परिसर गूंजने लगा. आरती के बाद भगवान को महाप्रसाद के भोग लगाए गए. इसके बाद भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किए गए. दूर-दराज से पहुंचे थे स्नानार्थी वामन द्वादशी पर संगम स्नान के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु हुए थे पहुंचे थे. उतर प्रदेश के कई जनपदों के अलावा बिहार के कोने-कोने से स्नानार्थियों का आगमन एक दिन पहले से ही होने लगा था. जिसके चलते भारी भीड़ हो गई थी. भीड़ का आलम यह था कि मंदिर परिसर से लेकर संगम घाट तक आने-जाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी. वामन द्वादशी पर जयघोष के बीच निकाली गई रथयात्रा बक्सर. शहर में भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में रविवार को वामन द्वादशी के अवसर पर भगवान वामन का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शहर में भव्य रथयात्रा भी निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया. यात्रा का शुभारंभ रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वर नाथ मंदिर से कृष्णानंद जी पौराणिक एवं रणधीर ओझा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजन-अर्चन के साथ किया गया. यात्रा में हो रही शंख ध्वनि एवं जय घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था. रथ यात्रा रामेश्वर नाथ मंदिर से निकलकर पीपरपांती रोड, यमुना चौक, मुनीम चौक होते हुए मेन रोड के रास्ते नगर थाना चौराहा पहुंची. जहां से किला मैदान होते हुए चरित्रवन से जेल रोड के रास्ते सोमेश्वर स्थान स्थित भगवान वामन धाम पहुंचा. इस दौरान जगह-जगह रथ पर श्रद्धालुओं ने पुष्प की वर्षा की और आरती उतारी. सुसज्जित रथ पर विराजमान भगवान वामन के दिव्य रूप के दर्शन के लिए सड़क के दोनों किनारे लोगों की भीड़ जुटी रही. रथ खींचने को लेकर लगी रही होड़ गाजे-बाजे के बीच निकली यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा रथ खींचने के लिए होड़ लग गई थी. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. सोमेश्वर स्थान स्थित वामन धाम पर रथ पहुंचने पर आरती उतारी गई. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य भारत भूषण पांडेय ने की और संचालन की जिम्मेवारी प्रमोद चौबे ने निभाई. इस दौरान अतिथियों को भगवान वामन का चित्र एवं अंग वस्त्र देखकर सम्मानित भी किया गया तथा बक्सर धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने की आवाज बुलंद की गई. रथ यात्रा में सांसद सुधाकर सिंह, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी, मुख्य नगर पार्षद के प्रतिनिधि नियामुतल्ला फरीदी, रानी चौबे, श्वेता पाठक, मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, एसडीएम धीरेन्द्र मिश्र, प्रकाश पांडेय, वर्षा पांडेय, संजय ओझा, मनोज तिवारी, चमन दुबे, विजय पाठक, रामवतार , आनंद पांडेय, प्रियव्रत पांडेय, अभिषेक ओझा, सरोज तिवारी, दयानंद उपाध्याय, सुनील मिश्र, अमित पांडेय, दुर्गा चरण मिश्र, कमलाकर ओझा, श्रवण तिवारी, मनोज पांडेय, डा. शशि प्रकाश तिवारी, अखिलेश पांडेय, मनोज दुबे, पीयूष पांडेय, सत्येंद्र ओझा, अंशू कुमार, प्रदीप राय, डा पी.के. पांडेय, डा. रंगनाथ तिवारी, डा. राजेश मिश्रा, नंद कुमार तिवारी, बजरंगी मिश्रा, चुनमुन चौबे, विजय कुमार मिश्र, बबली दूबे, मोहित दूबे व अखिलानंद उपाध्याय आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें