फाइल- 28- 137 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार, एक बाइक व लग्जरी गाड़ी भी जब्त
137 लीटर देशी विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
11 सितंबर- फोटो-26- पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर व जब्त शराब. राजपुर. थाना क्षेत्र के निकृष कठजा पथ पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक लग्जरी कार के साथ 137 लीटर देशी एवं विदेशी शराब को बरामद किया है. इस संबंध में एसडीपीओ धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश से एक लग्जरी कार पर शराब की खेप बिहार में पहुंचाई जा रही है. जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ टीम गठित कर गुप्त तरीके से संबंधित इलाके में नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी गयी. इसके बाद निकृष कठजा मुख्य पथ पर पुलिस पहुंच कर वहां रात को तलाशी कर रही थी. तभी इस रास्ते से उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही एक बाइक को रोका गया. जिस पर दो लोग सवार थे. पुलिस को देखते ही यह दोनों बाइक छोड़ कर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम पता बताया. जिसमें डिहरी गांव निवासी श्याम सुंदर पासवान पिता नंद पासवान एवं मनु कुमार पिता लालवृक्ष चौधरी को पकड़ लिया गया. जिन लोगों ने बताया कि इसी रास्ते से एक कार में शराब की खेप आ रही है. इन दोनों के बताए अनुसार कुछ देर बाद एक कार आया. पुलिस को देखकर उस पर सवार दो व्यक्ति में गाड़ी रोककर भागने लगे. जिसमें से खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया. पकड़ा गया व्यक्ति रोहतास जिला निवासी नटवार थाना क्षेत्र के निरंजनपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पिता शेषनाथ सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक राजू कुमार है जो सासाराम के लालगंज का रहने वाला है. यह अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया. इसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों के पास से 14 कार्टून में बंद ग्रीन व्हिस्की, रॉयल चैलेंज सेलेक्ट प्रीमियम एवं अन्य विदेशी शराब सहित कुल 137 लीटर शराब, एक लग्जरी गाड़ी ,एक बाइक को बरामद किया गया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है