13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित मांस के साथ तीन लोग गिरफ्तार

रविवार को नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव में पूजा पंडाल के पास से ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ तीन संदिग्धों को पकड़ जमकर पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया

डुमरांव. रविवार को नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव में पूजा पंडाल के पास से ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ तीन संदिग्धों को पकड़ जमकर पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया. घटना रविवार को सुबह करीब दस बजे चिलहरी मध्य विद्यालय के पास स्थित पूजा पंडाल का है. पकड़े गये तीनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. डुमरांव डीएसपी अफाक अंसारी ने बताया कि पकड़े गये तीन लोगों में दो लोग यूपी के चंदौली जिला के रहने वाले हैं. जिनकी उम्र लगभग 60 साल बताया जाता है जो नट जाति के हैं. जबकी एक व्यक्ति बक्सर जिला के दल सागर का रहने वाला है. जिसकी उम्र 30 साल बताया जाता है. डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. प्रतिबंधित मांस को लेकर पकड़े गए लोगों ने कहा कि अपने यूज के लिए ले जा रहे थे. हालांकि यह भी गलत है. जिसे लेकर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. गिरफ्तार लोगों में हरी नट और जितेंद्र नट यूपी के चंदौली जिला के रहने वाले बताये जाते हैं. जबकि चिखुरी नट बक्सर जिला के दलसागर का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों एक ही मोपेड से चिलहरी गांव के मध्य विद्यालय के पास पहुंचे तथा मोपेड खड़ी कर पैदल ही पास में स्थित पूजा पंडाल की तरफ जाने लगे. उनमें एक के हाथ में एक थैला था, जिसमें प्रतिबंधित मांस रख ऊपर से टमाटर से ढक दिया था. जैसे ही तीनों पूजा पंडाल के पास पहुंचे कि पूजा समिति के सदस्यों की नजर उन पर पड़ी. उनकी संदिग्ध गतिविधियां देख ग्रामीणों को संदेश हुआ तथा ग्रामीणों ने उनसे थैला दिखाने को कहा लेकिन वे आनाकानी करने लगे और पीछे लौट अपने मोपेड की तरफ भागने का प्रयास किए. लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया तथा उनके थैले को उलट दिया. थैला उलटते ही वहां प्रतिबंधित मांस दिखाई पड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों की पिटाई शुरू कर दी और तत्काल इसकी जानकारी नया भोजपुर ओपी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों के हिरासत में ले थाने लायी. हालांकि इस घटना के बाद चिलहरी तथा आसपास के गांव के श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें