अपराध की योजना बनाते देसी राइफल और कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के सिकरौल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को देशी राइफल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
नावानगर.
जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के सिकरौल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को देशी राइफल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी राइफल, आठ जिंदा कारतूस बरामद की है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव निवासी झुना यादव, कंजिया गांव निवासी लक्ष्मण बिंद तथा रमुन चौधरी के रूप में की गयी है. तलाशी के दौरान एक के पास से देसी मिनी राइफल तथा दो लोगों के पास से जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही उनकी आपराधिक गतिविधि की जानकारी जुटायी जा रही है. थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार ने बताया कि विगत रात गुप्त सूचना मिली थी, कि नियाजीपुर डेरा गांव की बधार में कुछ लोग हथियार के साथ बैठकर किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही छापेमारी की गई.छापेमारी के दौरान नियाजीपुर डेरा के बधार में स्थित के झोपड़ी के पास तीन लोग बैठे हुए मिले, जिनको तुरंत हिरासत में ले लिया गया. तलाशी के दौरान कोरानसराय थाना के परमानपुर गांव निवासी नंद जी सिंह उर्फ झूना यादव के पास से एक देशी मिनी राइफल व चार जिंदा कारतूस तथा नियाजीपुर डेरा निवासी लक्ष्मण बिंद व रामून चौधरी के पास से दो-दो कारतूस बरामद किया गया. तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है