18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की मोटरसाइकिल के साथ दबोचे गये तीन अपराधियों में एक पुलिस कस्टडी से हुआ फरार

लूट की मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

बक्सर. लूट की मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. औद्योगिक क्षेत्र थाना की पुलिस को यह सफलता गुरुवार को मिली. हालांकि एसपी की प्रेसवार्ता के कुछ ही समय के बाद एक अपराधी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. फरार अपराधी का नाम चंदन यादव बताया जाता है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास में लगी है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि कस्टडी में फरार हुए अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है. वही सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने कहा कि पुलिस कस्टडी से फरार हुए अपराधी के भागने के मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई की जाएगी. फरार हुए अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. गौरतलब है कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरियां निवासी गंगा सागर यादव का पुत्र अजीत कुमार यादव, बच्चा कुमार यादव का पुत्र गोलू कुमार यादव व राधेश्याम यादव का पुत्र चंदन यादव को लूट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था. जिसे लेकर पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में तीनों आरोपितों को पेश करते यह जानकारी पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने दी. उन्होंने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नदांव निवासी रोहित कुमार सिंह की मोटरासाइकिल अज्ञात लोगों द्वारा हथियार के बल पर लूट गई थी. जिसको लेकर रोहित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार की अगुवाई में औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष संजय कुमार व पुलिस टीम के अन्य सदस्यों द्वारा फौरन कार्रवाई करते हुए अपराधियों को चिह्नित किया गया और उनके ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया गया. पूछताछ में संलिप्तता स्वीकार करने के बाद उनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया. एसपी के सरकारी नंबर पर फोन करने पर उठाता कोई और है : हैलो मैं एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं. क्या बात है. बताइए. एसपी साहब तक पहुंचा दिया जाएगा. उक्त बातें एसपी के सरकारी नंबर 6207926800 पर कॉल करने पर सुनने को मिलता है. मोबाइल उठाने वाले कर्मी ने अपना नाम संजय बताया. यह कहने पर कि एसपी साहब से बात हो जाएगी. उसके जवाब में संजय ने कहा कि इस बारे में आप लोग साहब से मिलकर कहिए. इसमें मेरी क्या गलती है. जब संजय से यह पूछा गया कि यदि कोई जिले में बड़ी घटना या आपराधिक, चोरी, छिनैती, लूट की जानकारी एसपी साहब को देना होगा तो कैसे बात उनसे होगी तो उन्होंने कहा कि एसपी साहब तक सारी बातें पहुंचा दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें