ओपीडी में चार के बदले ओपीडी में दिखें तीन डॉक्टर, मरीज परेशान

अनुमंडलीय अस्पताल में प्रतिदिन चार ओपीडी का संचालन होना है. लेकिन शनिवार को रोस्टर के अनुसार चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाॅ सतीश कुमार ओपीडी में नहीं दिखे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 10:02 PM

फाइल- 22- 27 अप्रैल- फोटो – 17-शनिवार को ओपीडी के बाहर लगी भीड़ डुमरांव. अनुमंडलीय अस्पताल में प्रतिदिन चार ओपीडी का संचालन होना है. लेकिन शनिवार को रोस्टर के अनुसार चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाॅ सतीश कुमार ओपीडी में नहीं दिखे. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि वे बिना अवकाश लिये किराया का मकान नगर में ढूंढ रहे हैं. बता दें कि अनुमंडल अस्पताल में डाक्टरों की कार्य प्रणाली डीएम, सीएस के अलावे स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी भी जानते है. रोस्टर बनाने के बाद भले डीएम व सीएस को भेज दिया जाता है. लेकिन रोस्टर व समयानुसार नहीं बैठते है. शनिवार को ओपीडी में तैनात डाॅ विरेंद्र राम को दिखाने के लिए भीड़ देखने को मिली, तो महिला चिकित्सक डाॅ सजनी प्रिया और दंत चिकित्सक डाॅ जुनैद अख्तर मरीजों के इंतजार में बैठे दिखें. सबसे आश्चर्य की बात यह देखने को मिली, इमरजेंसी वार्ड में एक वृद्ध चार दिनों से पड़ा है. वार्ड से दुर्गंध आने से आने वाले मरीज व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस अस्पताल प्रबंधन उदासीन बना हुआ है. वृद्ध को 112 नंबर डायल छोड़कर गया. उसके बाद इलाज के बाद वृद्ध ठीक है. लेकिन मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से कुछ बता नहीं पा रहा है. वहीं मेडिकल काॅलेज के निरीक्षण में पहुंचे डीएम अंशुल अग्रवाल अनुमंडल अस्पताल न पहुंच जाए. इसको लेकर व्यवस्था में उपाधीक्षक सहित अन्य डाक्टर तैनात दिखें. दो बजे के बाद भी सभी मरीजों का इलाज नहीं हो सका था, अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल था. रोस्टर के अनुसार चार चिकित्सकों की ड्यूटी होनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ दो ही चिकित्सकों से काम चलाया जा रहा था. उपाधीक्षक डाॅ गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि सभी डाक्टरों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करनी पड़ेगी. चाइल्ड स्पेशलिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version