सड़क दुर्घटना में नवाडेरा के बलिया जलालुपुर में दो खलासियों सहित तीन की मौत

बुधवार को बलिया जलालपुर स्थित मंजू सिंह पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक में टेलर ने अहले सुबह जोरदार टक्कर मारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:05 PM

डुमरांव.

बुधवार को बलिया जलालपुर स्थित मंजू सिंह पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक में टेलर ने अहले सुबह जोरदार टक्कर मारी दी. इस घटना में डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवाडेरा गांव निवासी दो युवकों समेत तीन की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. तीनों सह चालक बताये जाते हैं. घटना के बाद युवकों का शव जैसे ही नवाडेरा पहुंचा, गांव में कोहराम मच गया. गांव में कई घरों के चूल्हे तक नहीं जले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया. मृतकों की शिनाख्त नवाडेरा के मोहित कुमार (24) पुत्र स्व शिवशंकर यादव निवासी नवाडेरा और गुड्डू यादव (26) पुत्र उमेश यादव के रूप में की गयी है. वहीं एक अन्य सह चालक की पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के गरहिया निवासी जितेंद्र यादव (25) पुत्र कामता यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार तीनों अपने ट्रक को साइड में लगाकर सड़क किनारे पानी लेने जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर तीनों को रौंदते हुए उनकी ट्रक से जा टकरायी. इसमें तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक गुड्डू यादव दो भाइयों में बड़ा था, अपने पीछे एक छोटे भाई धनजी यादव और चार बहनों को छोड़ गया है. वह दो दिन पहले ही गांव से गया था. मोहित उर्फ धुरान यादव तीन भाइयों में मांझिल था. बड़ा भाई भुअर यादव तथा छोटा भाई अखिलेश यादव का घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव में भी लोगों में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version