चौक-चौराहों पर रहा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

पीएम मोदी के आवगमन को लेकर जिले में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था दिखी. नगर में वीआईपी की सुरक्षा के साथ ही कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो इसका बेहतर इंतजाम देखा गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 9:58 PM

बक्सर. पीएम मोदी के आवगमन को लेकर जिले में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था दिखी. नगर में वीआईपी की सुरक्षा के साथ ही कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो इसका बेहतर इंतजाम देखा गया. अन्तराज्यीय सीमा पार कर बक्सर में प्रवेश करने वाले लोगों की विधिवत जांच की गई. वहीं नगर के हर चौक-चौराहों पर पुलिस की चाक-चौबंध व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही नगर में वाहनों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई थी. जिसके कारण नगर में काफी शांति दिखी. कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली हर सड़क के मोड़ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती दिखी. पुलिस की पैनी नजर कार्यक्रम स्थल पर आने जाने सभी लोगों पर बनी रही. पूरे दिन नगर में गुंजते रहे वाहनों के सायरन कार्यक्रम को लेकर नगर में सायरन की गुंज पेर दिन कायम रही. कार्यक्रम को शांतिपूर्ण व्यवस्था में कराने को लेकर प्रशानिक पहल लगतार जारी रही. वहीं अधिकारियों व वीवीआईपी को लेकर सुरक्षा में तैनात वाहनों की रफ्तार पूरे दिन कायम रही. उनकी सुरक्षा में तैनात वाहनों की सायरन पूरे दिन नगर की सड़कों पर गुुंजती रही. पीएम की सुरक्षा के साथ ही बाहर से आने वाले अधिकारियों व नेताओं की दौड़ पूरे दिन अहिरौली स्थित कार्यक्रम स्थल पर लगती रही. टॉल प्लाजा पर रोक दिया गया था बड़े वाहन कार्यक्रम स्थल पर आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसकाे लेकर बड़े वाहनों का संचालन रोक दिया गया था. जिसके कारण नगर के विभिन्न भागों मेें वाहनों को रोक दिया गया था. इटाढ़ी रोड की ओर से आने वाली वाहनों को इटाढ़ी रोड में ही रोक दिया गया था. वहीं चौसा रोड से आने वाले बड़े वाहनों को चौसा रोड में ही रोक दिया गया था. वहीं बड़े ट्रकों से पूरे दिन लगातार जाम रहने वाला एनएच-922 पर शांति दिखी. ट्रक नहीं दिखे. प्रशासन द्धारा एनएच पर दल सागर टॉल प्लाजा के पहले ही रोक दिया गया था. कार्यक्रम स्थल के पास वाहन नहीं पहुंच पाये. जिससे गोलंबर से चुरामनपुर तक लगातार जाम रहने वाला एनएच सूनसान पड़ा रहा. जाम से परेशान रहने वाले लोगों को एक दिन के लिए राहत महसूस हुई. नगर की सड़कें बनी रही वीरान एक तरफ गर्मी तो दूसरी ओर प्रशासन के द्धारा वाहनों के रोक दिये जाने के कारण लोग घरों तक ही सीमित रहे. नगर की सड़कें वीरान पूरे दिन बनी रही. नगर में इक्के दुक्के ई-रिक्सा संचालित होते दिखे. जिसके कारण नगर में काफी उदासी बनी रही. नगर की सड़कों पर वाहनों के संचालित नहीं होने से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी खरीददार नहीं पहुंचे. दुकानों पर उदासी कायम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version