Buxar News : शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए गंगा में नाव से की जायेगी गश्ती

Buxar News स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजन की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:49 PM

सिमरी

. स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजन की गयी. जनसंवाद के माध्यम से आधुनिक पुलिसिंग की जानकारी जनता को दी तथा कहा की जनता को पुलिस के साथ मैत्री संबंध होना चाहिए. जनसंवाद के माध्यम से लोगों को पुलिस के कामों में सहयोग करने की बात कही उन्होंने कहा कि जनमानस की कोई समस्या हो तो निर्भिक होकर पुलिस को सूचना दें. ताकि त्वरित कारवाई हो सके.

पुलिस व जनता के बीच मैत्री संबंध जरूरी : एसपी

पुलिस द्वारा आयोजित जनसंवाद का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू होना उसके समस्या का निदान करना.एसपी ने उपस्थित फरियादियों से कहा की आपलोग निर्भिक होकर अपने समस्या को बतायें. गौरतलब हैं जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मिडिया के कई गंभीर सवाल को एसपी द्वारा भरोसा दिया गया की संज्ञान मे आने के बाद समाधान अवश्य निकाला जायेग इस मौके पर डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी, सीआई ब्रह्मपुर ओमप्रकाश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा, अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय, एवं तिलक राय के हाता थानाध्यक्ष लालबाबू सिंह, एवं रामदास के डेरा थानाध्यक्ष शुभम राज,एसआई चुनमुन कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कुल 23 फरियादियों ने एसपी के सामने अपना समस्या को रखा जिसमें 09 लोगों ने आवेदन के साथ प्रस्तुत हुआ जबकि 14 लोगों ने मौखिक रूप से अपनी समस्या रखा. जनसंवाद कार्यक्रम मे जमीनी विवाद का मामला अधिकांश आया. फरियाद सुनने के पश्चात संबंधित पदाधिकारीयों को समाधान हेतु निर्देशित किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम मे जमीनी विवाद का मामला अधिकांश आया.हालांकि अधिकांशतः मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की वजह से संबंधित अधिकारियों को समझौता करवाने की बातें कहीं गई तथा कुछ मामलों मे निरोधात्मक कारवाई करने का निर्देश दिया गया.

शराब तस्करों पर पुलिस कसेगी शिकंजा :

मिडिया के द्वारा एसपी से प्रखंड के दियारा इलाके में सक्रिय हुए शराब कारोबारी के संबंध में जानकारी दिया गया तो उन्होंने कहा की शराब करोबार रोकने के लिए 24 घंटे गस्ती दल द्वारा अपना कर्तव्य निर्वहन किया जा रहा है. लेकिन सिमरी कि दियारा इलाका सीमावर्ती जिला बलिया से सट्टा हुआ हैं. जो गंगा नदी का तटवर्ती इलाका होने की वजह से शराब कारोबारी लुकझूप कर तस्करी कर रहे हैं इसके रोकथाम के लिए नाव का डिमांड भेजा गया हैं आने के बाद गंगा नदी में नाव से गस्ती दल तैनात किया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगेएसपी ने कहा कि जिला में अपराध कंट्रोल के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं लेकिन कैमरा अब निगरानी जिला के सभी थाना क्षेत्र के एरिया में करेगा इसके लिए सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया हैं वैसे जगह को चिन्हित करें जहाँ से अपराध एवं अपराधी गतिविधियों का संचालन होने की संभावना प्रवल हैं

विभिन्न गांव के फरियादी रहे मौजूद

जनसंवाद कार्यक्रम में मझवारी गांव निवासी राजमुनी देवी,धर्मेंद्र राम, संजय कुमार, नगपुरा गांव निवासी अजय मिश्रा सिमरी खैरा पट्टी निवासी चंद्रभूषण पाण्डेय, रामोपट्टी निवासी हाबिद मियां, दुद्धी पट्टी निवासी, मंगल राम, खरहाटांड गांव निवासी मदन गोड़, अर्जुनपुर गांव निवासी उमेश पाण्डेय, बिंद डेरा निवासी जनार्दन सिंह एवं दुबौली गांव निवासी अजय यादव ने एसपी के जमीनी विवाद संबंधित अपना फरियाद सुनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version