कार्य में लापरवाही बरतना चार चिकित्सकों को पड़ा महंगा

बक्सर : कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को रोकने के लिए एक तरफ तमाम स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात लोगों की सेवा करने में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी चिकित्सक हैं जो कार्य में लापरवाही बरतते हुए अपनी ड्यूटी से गायब पाये जा रहे हैं. बक्सर जिला में अलग-अलग जगहों पर कार्यरत चार चिकित्सकों […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 3:52 AM

बक्सर : कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को रोकने के लिए एक तरफ तमाम स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात लोगों की सेवा करने में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी चिकित्सक हैं जो कार्य में लापरवाही बरतते हुए अपनी ड्यूटी से गायब पाये जा रहे हैं. बक्सर जिला में अलग-अलग जगहों पर कार्यरत चार चिकित्सकों से लापरवाही बरतने के आरोप में जवाब तलब किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने जारी पत्र में अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शत्रुघ्न राम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर के दंत चिकित्सक डॉ संतोष कुमार सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटहरी के दंत चिकित्सक डॉ छविवर्द्धन और इसी केंद्र के संविदा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एकता रानी से शोकॉज पूछा गया है. इन लोगों को जारी पत्र में कहा गया है कि विभागीय निर्देश के बावजूद कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहना विभागीय निर्देशों की अवहेलना व सरकारी कार्यों के प्रति घोर लापरवाही है.

Next Article

Exit mobile version