बक्सर. बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर शराबबंदी कानून की रिव्यू किया जाएगा. इसके तहत ताड़ी को प्रतिबंध मुक्त किया जाएगा. क्योंकि ताड़ी कृषि उत्पाद है. जो किसानों के आय का श्रोत है. इंडिया समर्थित राजद के लोकसभा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में शुक्रवार को पार्टी के चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं और उल्टे विपक्षी दलों पर गला फाड़कर तोहमत लगा रहे हैं. जिसका पर्दाफाश चंडीगढ़ मेयर चुनाव व इंदौर लोकसभा चुनाव में भाजपा के कारनामें से हो गया है. जनता व मुद्दा विहीन पीएम के बीच है लड़ाई : सुबोध मेहता राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता ने कहा कि लोकसभा का चुनाव पीएम नरेन्द्र मोदी व आम जनता के बीच है. एनडीए नीत भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ इस बार यह लड़ाई आम जनता लड़ रही है. क्योंकि दस वर्षों के शासन काल के बाद भाजपा व पीएम को अपनी उपलब्धि बताने के लिए कुछ नहीं है. जिसके चलते भाजपा मुद्दा विहीन लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा युवकों के साथ धोखाधड़ी की है. बेरोजगारी व महंगाई के चलते जनता कराह रही है. जबकि बिहार में महागठबंधन की सरकार के 17 महीने के कार्यकाल में युवकों को साढ़े पांच लाख सरकारी नौकरियां दी गई है. इंडिया गठबंधन की केन्द्र में सरकार बनने पर एक करोड़ नौकरी दी जाएगी. पांच सौ में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इस मौके पर पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, कांग्रेस के कामेश्वर पांडेय, डॉ.प्रमोद ओझा, पप्पू दुबे, महिमा शंकर उपाध्याय, रोहित उपाध्याय, आप के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के अलावा राजद के विनोद यादव समेत इंडिया गठबंधन के सभी घटक के अन्य नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है