14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल बहनें बांधेंगी भाइयों की कलाई पर राखी

भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह का पर्व रक्षा बंधन इस बार 19 अगस्त को मनाया जायेगा.

डुमरांव. भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह का पर्व रक्षा बंधन इस बार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षा बंधन पर कलाई में राखी बांधने का विशेष महत्व होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. भाई भी इसे बखूबी निभाते हैं. इसी को लेकर स्टेशन रोड, गोला रोड, चौक रोड़ सहित चौक चौराहों पर तमाम तरह की राखियों से बाजार सज गया है. जहां, उत्साह के साथ खरीदारी शुरू है. बच्चें भी परिवार के साथ मनपसंद राखियां खरीदते दिख रहे हैं. रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बहनों में भी खासा उत्साह है, अभी से बहने तैयारियों में जुट गई है. अपने भाइयों के लिए राखियां, मिठाई, उपहार खरीदने के लिए बड़ी संख्या में बाजार में पहुंच रहीं हैं. शहर में बड़ी संख्या में राखियों की दुकानें सजी हुई हैं. जहां बहनें अपने भाइयों के लिए तरह-तरह की राखियां खरीद रही है. बाजारों में इस बार तरह-तरह की राखियां बिक रही है, जिनकी कीमत भी अलग-अलग है. राखी की दुकान लगाने वाले करीमन, सोनू ने बताया कि बाजार में 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की राखियां उपलब्ध है. सभी राखियां अलग-अलग डिज़ाइन में उपलब्ध है. बहनों के लिए भाई उनकी पसंदीदा चीजों को खरीद कर रहे हैं. इनमें घड़ी, मोबाइल, पर्स, रेडीमेड गारमेंट्स के अलावा ज्वेलरी भी शामिल हैं. समय के साथ बदली पसंद बदलते दौर के साथ पसंद व परंपरा भी बदल रही है. एक जमाना था जब सादे रेशमी धागे व सितारों से जड़ी राखी को बहन अपने भाई की कलाई पर बांधती थीं. रेशमी धागा व सितारों की जगह अब फैंसी राखियों ने ले ली है. राखी बनाने का अंदाज अब एकदम बदल गया है, हालांकि इनमें भी रेशम और सितारे मौजूद हैं. गोला बाजार में लगा है राखियों का दुकान गोला रोड, शहीद गेट, स्टेशन रोड, चौक रोड़ में राखियों का दुकान सजा हुआ है. यहां पर कई सारी राखियों की दुकानें लगी हुई है, जहां बड़ी संख्या में लोग राखियां खरीदने पहुंच रहे हैं. यहां कुछ दुकानों पर अलग तरह की राखियों की बिक्री हो रही है. वहीं, थोक और रिटेल में भी यह राखियां उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel