10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर अकालुपुर पुलिया से आवागमन जारी, कभी हो सकता है बड़ा हादसा

अकालुपुर गांव के समीप जर्जर पुलिया से आवागमन के दौरान बडा हादसा होने की संभावना बनी हुई है

डुमरांव. अकालुपुर गांव के समीप जर्जर पुलिया से आवागमन के दौरान बडा हादसा होने की संभावना बनी हुई है. बता दें कि अकालुपर पुलिया पर से पिछले माह में ट्रक पलट गयी थी, जिसमें ड्राइवर जख्मी हो गया. इसके कुछ दिन बाद एक चार पहिया वाहन पलट गयी, जिसमें बैठे लोग फरार हो गये थे. उसके अगले दिन ब्रह्मपुर सीडीपीओ की वाहन इस पुल से नीचे जा गिरी थी. जिसमें वह जख्मी हो गयी थी. गाड़ी में सीडीपीओ के साथ ड्राइवर व एक कर्मी भी सवार था. हालांकि केवल सीडीपीओ को हल्की चोंटे आयी थी. इस पुलिस से गुजरने वाले वाहनें भगवान भरोसे आवागमन कर रहे हैं. इस पुल पर इतनी घटनाएं होने के बाद स्थानीय प्रशासन उदासीन बना हुआ है. स्थानीय गांव के लोग कहते हैं कि प्रशासन बडे हादसे का इंतजार कर रहीं है. पुलिया को तोड देना चाहिए, ताकि आवागमन न हो. इसके बाद नये पुलिया का निर्माण करना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ इस नहर पर अनुमंडल अस्पताल व अनुमंडल कार्यालय से बीएमपी जाने के लिए पुलिया है, जो पुराना व जर्जर है. दोनों पुलिया से ओवरलोडेड वाहनों के आवागमन से पुलिया जर्जर हो चुकी है. दोनों पुलिया से बीएमपी कार्यालय, लाखनडिहरा, नंदन, अरियांव, छतनवार, टुड़ीगंज, सोवां, रेहियां, उडीयानगंज सहित दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन होता है. इस पुलिया से मेडिकल कॉलेज निर्माण संबंधी सामग्री को लेकर बड़े वाहनों का आवागमन होता है. अकालुपुर पुलिया पर दोनों तरफ रेलिंग टूट चुका है. वहीं अनुमंडल कार्यालय के समीप पुलिया जर्जर है. यह दोनों पुलिया अंग्रेंजो के जमाने का बना हुआ है. इससे जूडे गांव के लोगों ने नये पुल निर्माण को लेकर एसडीओ, डीएम से गुहार लगायी है. अकालुपुर के समीप पुलिया पर तो लगातार घटनाएं हो चुकी है. हादसा न हो, इस पर प्रशासन कोई ठोस पहल अब तक नहीं किया है. जर्जर हो चुकी पुलिया से अहले सुबह से देर रात तक इस रास्ते वाहनों का आवागमन होते रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें