18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच पर पड़री तक लगा रहा वाहनों का जाम

यूपी के भरौली में लगे जाम के कारण वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु होते हुए गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर वाहनों की जाम खबर लिखे जाने तक लगी रही.

बक्सर.

यूपी के भरौली में लगे जाम के कारण वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु होते हुए गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर वाहनों की जाम खबर लिखे जाने तक लगी रही. जिसके कारण एनएच-922 पर शनिवार की रात से ही जाम की स्थिति कायम हो गई थी. रविवार होने केे कारण कुछ जाम में राहत रही. इसके बावजूद नगर के गोलंबर से होकर गुजरने वाली सभी सड़कों पर पूरे दिन जाम की स्थिति रूक-रूक कर कायम रही. इसके साथ ही नगर के सिंडिकेट पर भी पूरे दिन समयांतराल पर जाम की स्थिति कायम रही. जहां रेंगकर वाहन चलते रहे. वहीं एनएच तथा गोलंबर पर वाहनों की कतार समाप्त पूरे दिन नहीं हुई. जिससे आवागमन प्रभावित रहा. गोलंबर पर एक बार फिर जाम की स्थिति काफी गंभीर रूप लेने लगी है. यदि आज सोमवार को स्थिति यही रही तो विद्यालय के बसों के संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जाम भरौली से बक्सर नगर के वीर कुंवर सिंह सेतु होते हुए एनएच-922 पर पड़री तक कई कतारो में वाहनों की लगी है. जिले में गोलंबर एवं एनएच-922 पर पडरी तक आवागमन पटना बक्सर लेन में काफी प्रभावित रहा. जिसके कारण पटना से बक्सर की ओर आने वाले छोटे वाहन बक्सर से पटना लेन में प्रवेश कर गोलंबर पर पहुंचते रहे. ऐसे में बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. तेेज गति से दूसरी लेन में वाहनों के संचालन से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. बक्सर गोलंबर टर्निंग पॉइंट के रास्ते एनएच-922 पर पटना की ओर जाने वाला लेन भी प्रभावित हो गया. वहीं एनएच पर दो कतारों में वाहन सड़क पर सज गये. इस क्रम में नगर के सिडिंकेट की तरफ रुक-रुक कर वाहनों का संचालन हुआ. जाम की स्थिति यदि ऐसी ही बनी रही तो सोमवार 11 नवंबर से विद्यालय खुलने पर वाहनों का संचालन शुरू होगा. जिससे विद्यालय के वाहनों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा. बच्चों को विद्यालय पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ज्ञात हो कि विभिन्न जिलों से काफी संख्या में बालू लदे ट्रक बक्सर वीर कुंवर सिंह के रास्ते उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित हो रहे हैं. एक साथ काफी संख्या में बड़े ट्रेलर वाले ट्रकों के पहुंचने पर बक्सर गोलंबर एवं भरौली में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बड़े टेलरों को मुड़ने में परेशानी हो रही है. जिससे जाम की स्थिति कायम हो रही है. वाहनों की गति पर विराम लग जा रहा है. वाहनों को जाम के कारण एक किलोमीटर की दूरी तय करने में दो से तीन घंटे का समय लग रहा है.

बक्सर.

यूपी के भरौली में लगे जाम के कारण वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु होते हुए गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर वाहनों की जाम खबर लिखे जाने तक लगी रही. जिसके कारण एनएच-922 पर शनिवार की रात से ही जाम की स्थिति कायम हो गई थी. रविवार होने केे कारण कुछ जाम में राहत रही. इसके बावजूद नगर के गोलंबर से होकर गुजरने वाली सभी सड़कों पर पूरे दिन जाम की स्थिति रूक-रूक कर कायम रही. इसके साथ ही नगर के सिंडिकेट पर भी पूरे दिन समयांतराल पर जाम की स्थिति कायम रही. जहां रेंगकर वाहन चलते रहे. वहीं एनएच तथा गोलंबर पर वाहनों की कतार समाप्त पूरे दिन नहीं हुई. जिससे आवागमन प्रभावित रहा. गोलंबर पर एक बार फिर जाम की स्थिति काफी गंभीर रूप लेने लगी है. यदि आज सोमवार को स्थिति यही रही तो विद्यालय के बसों के संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जाम भरौली से बक्सर नगर के वीर कुंवर सिंह सेतु होते हुए एनएच-922 पर पड़री तक कई कतारो में वाहनों की लगी है. जिले में गोलंबर एवं एनएच-922 पर पडरी तक आवागमन पटना बक्सर लेन में काफी प्रभावित रहा. जिसके कारण पटना से बक्सर की ओर आने वाले छोटे वाहन बक्सर से पटना लेन में प्रवेश कर गोलंबर पर पहुंचते रहे. ऐसे में बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. तेेज गति से दूसरी लेन में वाहनों के संचालन से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. बक्सर गोलंबर टर्निंग पॉइंट के रास्ते एनएच-922 पर पटना की ओर जाने वाला लेन भी प्रभावित हो गया. वहीं एनएच पर दो कतारों में वाहन सड़क पर सज गये. इस क्रम में नगर के सिडिंकेट की तरफ रुक-रुक कर वाहनों का संचालन हुआ. जाम की स्थिति यदि ऐसी ही बनी रही तो सोमवार 11 नवंबर से विद्यालय खुलने पर वाहनों का संचालन शुरू होगा. जिससे विद्यालय के वाहनों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा. बच्चों को विद्यालय पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ज्ञात हो कि विभिन्न जिलों से काफी संख्या में बालू लदे ट्रक बक्सर वीर कुंवर सिंह के रास्ते उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित हो रहे हैं. एक साथ काफी संख्या में बड़े ट्रेलर वाले ट्रकों के पहुंचने पर बक्सर गोलंबर एवं भरौली में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बड़े टेलरों को मुड़ने में परेशानी हो रही है. जिससे जाम की स्थिति कायम हो रही है. वाहनों की गति पर विराम लग जा रहा है. वाहनों को जाम के कारण एक किलोमीटर की दूरी तय करने में दो से तीन घंटे का समय लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें