Buxar News: बक्सर-पटना फोरलेन पर बालू लदे ट्रकों से लगा रहा जाम

Buxar News: गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर विभिन्न दिशाओं से एक साथ बड़े वाहनों के काफी संख्या में पहुंचने से मंगलवार की अहले सुबह से ही जाम की स्थिति कायम रही

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:33 PM

बक्सर. गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर विभिन्न दिशाओं से एक साथ बड़े वाहनों के काफी संख्या में पहुंचने से मंगलवार की अहले सुबह से ही जाम की स्थिति कायम रही. जिसके कारण आवागमन नगर के साथ राष्ट्रीय उच्च पथ-922 पर प्रभावित हो गया. लोगों की परेशानी सुबह में ही गोलंबर से आवागमन को लेकर बढ़ गयी. गोलंबर पर जाम के कारण नगर के सिंडिकेट होते हुए बाइपास रोड में वाहनों की तीन किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइन लग गई. जाम की समस्या दिन में भी गोलंबर से राष्ट्रीय उच्च पथ पर कायम रहा. राष्ट्रीय उच्च पथ-922 पर 8 किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइन से बचने के लिए बालू लदे ट्रकों का परिचालन चौसा रोड से नगर में होकर हुआ. जिसके कारण सोमवार की रात 8 बजे से ही नगर में जाम लग गई. जिसके बाद पूरी रात बालू लदे ट्रक समयांतराल पर रेंगते हुए चलते रहे. वही गोलंबर से समय अंतराल पर रुक-रुक कर वाहनों का संचालन होते रहा. इस दौरान सर्वाधिक परेशानी जीवन रक्षक एंबुलेंस के संचालन को लेकर भी हुई. जाम के कारण एंबुलेंस का संचालन भी प्रभावित हो गया था. एंबुलेंस का सायरन का कोई प्रभाव नहीं दिखा. वहीं कुछ सीनियर कक्षाओं के संचालित हो रहे विद्यालयों के कुछ वाहनों के सड़क पर आने के बाद जाम की स्थिति अपेक्षाकृत बढ़ गई. गोलंबर पर बक्सर पटना लेन से होकर बड़े वाहनों का संचालन उलटी दिशा में होने से भी वाहनों की जाम की समस्या और भी गंभीर होती जा रही है. जाम से बचने के लिए कुछ बड़े वाहन जासो रोड से सीधे गोलंबर पर पहुंच रहे हैं. जिन्हें अन्य दिशाओं में मुड़ने में हो रही परेशानी के कारण भी गोलंबर पर जाम काफी गंभीर हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version