19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलंबर से एनएच 922 पर दलसागर टोल प्लाजा तक लगा रहा जाम, लोग परेशान

उत्तर प्रदेश के भरौली में ट्रकों के जाम के कारण जिले के वीर कुंवर सिंह सेतु से दलसागर टोल प्लाजा तक आवागमन मंगलवार को पूरी तरह प्रभावित रहा

बक्सर. उत्तर प्रदेश के भरौली में ट्रकों के जाम के कारण जिले के वीर कुंवर सिंह सेतु से दलसागर टोल प्लाजा तक आवागमन मंगलवार को पूरी तरह प्रभावित रहा. यह समस्या पूर्व की भांति एक बार फिर बक्सर जिले के लोगों को भुगतना शुरू हो गया है. प्रतिदिन सुबह में गोलंबर से आवागमन करने वाले प्रभावित हो रहे हैं. जाम की समस्या मंगलवार की अहले सुबह करीब 3 बजे के बाद लग गई जो दिन की गति बढ़ने के साथ ही अपेक्षाकृत कम हो रही है. जबकि सुबह में गोलंबर से एनएच-922 पर दलसागर टोल प्लाजा तक जाम की स्थिति कायम हो गई है. जाम के कारण गोलंबर एवं एनएच से जुड़े व्यावसायियों के व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ा है. आवागमन नहीं होने से उनके प्रतिष्ठानों तक वाहन नहीं पहुंच रहे है. दिन की गति बढ़ने के साथ ही फिलहाल जाम की समस्या अपेक्षाकृत कम हो गई है. जिसके कारण वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु से होते हुए बक्सर गोलंबर एवं बक्सर पटना NH-922 फोर लेन पर दलसागर टॉल प्लाजा तक जाम लग गया है. जिसके कारण बक्सर गोलंबर होकर विभिन्न दिशाओं में जाने वाली वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया है. मंगलवार को सुबह में विद्यालयों के बसों के आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके कारण विद्यालय के बस देर से संचालित हुए. वही विद्यालय के बच्चे विद्यालय भी काफी देर से पहुंचे. एनएच पर लगभग 7 किलोमीटर लंबी लाइन बालू लदे बड़े वाहनों की पूरे दिन लगी रही. जो पूरे दिन रेंगकर चलते रहे. दिन की गति बढ़ने के साथ ही जाम की स्थिति कुछ कम हुई. जिसके कारण बक्सर गोलंबर से विभिन्न दिशाओं में जाने वाली वाहनों का संचालन प्रभावित हो गया. सर्वाधिक समस्या बलिया से बक्सर आने वाली वाहनों विद्यालय वाहनों एवं शहर से विभिन्न दिशाओं में गोलंबर होकर आने जाने वाली वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम मंगलवार को अहले सुबह ही कायम हो गई. वही पहले निकलने को लेकर बड़े ट्रकों द्वारा विभिन्न जगह पर एक दूसरे लाइन में जाने के लिए बनाए गए क्रॉसिंग पर ही बीच रास्ते में घुसने का प्रयास किया जाता है. जिससे जाम की समस्या कायम और अधिक हो रही है. मंगलवार को दिन में जाम की स्थिति गंभीर होने के बाद पुलिस के कुछ जवान पहुंच कमान संभाल ली. जिसके बाद गाेलंबर टर्निंंग प्वाइंट को पुलिस ने खाली कराया. जिसके बाद गोलंबर पर वाहनों का कुछ हद तक संचालन शुरू हो सका. इस दौरान गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर पहले पहुंचने की होड़ बक्सर पटना के लेन से लग गई. छोटे से लेकर बड़े वाहन उल्टी सड़क से गोलंबर पर पहुंचे. जिसके कारण भी टर्निंग प्वाइंट पर आवागमन प्रभावित रहा. ओवरलोड बालू लदे वाहन बन रहे जाम के कारण : गोलंबर पर जाम की समस्या ओवरलोड बालू लदे वाहनों के कारण हो रहा है. जिसके कारण आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सुत्राें की मानें तो संध्या होने के साथ ही ओवरलोड बालू लदे वाहनों का संचालन तेज हो रहा है. जिसके कारण गोलंबर पर जाम की स्थिति बन रही है. इसके साथ ही काफी संख्या में बालू लदे वाहन चौसा के रास्ते व नगर के बाईपास रोड से सीधे गोलंबर पर पहुंच रहे है. बड़े वाहनों के होने के कारण गोलंबर पर एनएच के रास्ते के साथ ही जासो के रास्ते से भी वाहन पहुंच रहे है. वहीं यूपी के रास्ते गोलंबर से चौसा व जासो को जाने के लिए वाहन टर्निंग प्वाइंट पर मुड़ते है. बड़े वाहनों के एक साथ कई मार्गों से पहुंचने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है. जिसपर प्रशासन द्धारा कोई पहल नहीं किया रहा है. जिसके कारण भगवान भरोसे टर्निंग प्वाइंट पर वाहनों का संचालन हो रहा है. विपरीत लेन से आने के कारण वैसे बड़े ट्रकों को मुड़ने के लिए जगह तक नहीं होता है. जिसके कारण काफी मशक्क्त से उसे मुख्य लेन में प्रवेश कराया जाता है. इस दौरान ही विशेषकर जाम की स्थिति कायम हो रही है. वहीं इन वाहनों को गोलंबर पर पार कराने के लिए ट्रांसपोर्टर भी पहुंच जाते है. जिससे उनकी वाहनों को आसानी से प्रवेश मिल सके. ऐसे वाहन कुछ ही समय में टोल प्लाजा से सीधे गोलंबर पहुंच जाते है. जबकि अन्य व सामान्य लोडेड वाहनों को गोलंबर पहुंचने में घंटों समय लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें