गोलंबर पर जाम के कारण फोरलेन पर 10 घंटे से ज्यादा समय तक आवागमन रहा बाधित
नगर के गोलंबर पर जाम की स्थित होने से एनएच-922 पर दलसागर तक अहले सुबह में ही जाम लग गई थी. जो दोपहर 1 बजे के बाद समाप्त हुई
बक्सर. नगर के गोलंबर पर जाम की स्थित होने से एनएच-922 पर दलसागर तक अहले सुबह में ही जाम लग गई थी. जो दोपहर 1 बजे के बाद समाप्त हुई. इस दौरान नगर वासियों के साथ ही पटना से बक्सर की ओर आनेवाली वाहनों का संचालन प्रभावित रहा. इस समस्या का समयांतराल पर हमेशा लोगों को झेलना पड़ रहा है. इस क्रम में रविवार को देर रात से दिन के 1 बजे तक एनएच-922 पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. वहीं विद्यालयों के बंद होने से समस्या अपेक्षाकृत कम रही. विद्यालय बंद होने से एनएच से जुड़े विद्यालयों के वाहनों का संचालन नहीं हुआ. जिसके कारण स्थिति अपेक्षाकृत कम गंभीर रहा. जाम की समस्या उत्तर प्रदेश के भरौली में वाहनों की जाम का असर जिले में प्रत्यक्ष रूप से जारी है. जिसके कारण फोर लेन बक्सर पटना एनएच 922 पर जाम की समस्या बढती गई. दोपहर में गर्मी के कारण सड़कों पर आवागमन कम होने के बाद जाम की स्थिति में धीरे-धीरे कमी आई. जिसके बाद 1 बजे के बाद जाम की स्थिति सामान्य हुई. गोलंबर पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक इंस्पेक्टर की भी तैनाती की गई है. जो कभी भी दिखते नहीं है. जिसके कारण जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. रविवार को 4 घंटे में महज 1 किलोमीटर की दूरी वाहनों ने तय किया है. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड रहा है. वाहन रेंगकर संचालित होते रहे. जिनकी गति पर रोक लगा रहा. रविवार होने के कारण आवागमन कम रहा. वहीं ट्रैफिक विभाग नगर के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर जाम से मुक्ति दिलाने के प्रति कार्य योजना नहीं बना पा रहा है. जिससे आम लोगों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिसके कारण नगर वासियों के साथ ही जिले वासियों को प्रतिदिन समस्या का सामना करना पड रहा है. इसके साथ ही गोलंबर होकर अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना आम हो गई है. टर्निंग प्वाइंट पर बड़े वाहन बन रहे है जाम का कारण ट्रैफिक विभाग एवं जिला प्रशासन द्धारा गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर बड़े वाहनों के एक साथ पहुंचने से जाम की समस्या प्रतिदिन कायम रहती है. लेकिन इस बीच समयांतराल पर जाम की समस्या काफी गंभीर हो जा रहा है. इसको लेकर ट्रैफिक विभाग कार्य योजना बनाने में असफल साबित हो रहा है. जिसके कारण ही ट्रक टर्निंग प्वाइंट गोल चक्कर पर दो से तीन कतारों में वाहन सज रहे है. जिसके कारण टर्निंग प्वाइंट ही पूरी तरह से जाम हो जा रहा है. जिसके कारण न केवल यूपी जाने की रास्ता प्रभावित हो रहा है, बल्कि बक्सर पटना लेन, नगर का सिडिंकेट रोड, जासो रोड में जाने वाले वाहनों को परेशानी हो रही है. जाम की समस्या से निजात के लिए ट्रैफिक विभाग को टर्निंग प्वाइंट को खाली रखना होगा. वहीं बडे ट्रकों के टर्निंग प्वाइंट पर रांग साइड से पहुंचने वाले वाहनों को रोकना होगा. जिससे वे पहले पहुंचने के लिए रांग साइड से बडे ट्रक न पहुंच सकें. बालूू वाहनों के संचालन से जाम की समस्या कायम जाम की समस्या वीर कुंवर सिंह गंगा पुल से होकर यूपी में जाने वाले वाहनों के कारण हो रही है. गोलंबर पर चौसा होते हुए नगर के रास्ते काफी संख्या में बड़े वाहनों का संचालन जारी है. एक साथ काफी संख्या में बालू लदे वाहन पहुंच रहे हैं. जिनका यूपी में प्रवेश के साथ ही कागजातों की जांच की जा रही है. जांच में देर होने के कारण जिससे जाम की स्थिति कायम हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है