दो ट्रेलर के बीच टक्कर में एक के चालक की मौत

एन एच 922 पर दो ट्रेलर की जोरदार टक्कर, एक चालक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 5:47 PM

दुखद. कृष्णाब्रह्म थाने के लेवाड गांव के पास पटना-बक्सर एनएच पर हुआ हादसा 23 जुलाई=फोटो=7= इलाजरत जख्मी चालक. संवाददाता, डुमरांव (बक्सर) मंगलवार की सुबह कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के पटना बक्सर एन एच 922 के लेवाड गांव के समीप एक बालू लदे ट्रेलर तेज रफ्तार के साथ बक्सर की ओर जा रहा था. इसी बीच एक खड़े ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गयी. इससे पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं जख्मी चालक को प्राथमिक उपचार के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ट्रेलर चालक कोईलवर से बालू लोड कर पटना बक्सर एनएच 922 के रास्ते उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जा रहा था. वहीं, सुबह करीब 6 बजे कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एनएच 922 के लेवाड गांव के समीप एक ट्रेलर खड़ा था, जिसमें बालू लदे पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गयी. वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने चालक को बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जा डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दियां, जहां चालक की मौत हो गयी. मृत ट्रेलर चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिले के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी सुखन राम पाल के 30 वर्षीय पुत्र सूर्यभान पाक के रूप में की गयी है. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version