फाइल- 7- रसोइयों को क्षमता संवर्धन के लिए दिया गया प्रशिक्षण
रसोइयों को क्षमता संवर्धन के लिए दिया गया प्रशिक्षण
7 जून- फ़ोटो -6- रसोइयों को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक राजपुर :- प्रखंड के बीआरसी सभा कक्ष में रसोइयों को क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण दिया गया.जिसमें प्रशिक्षक एमडीएम बीआरपी अजीत कुमार, कंचन देवी, ऑपरेटर अरविंद कुमार सिंह ने इन रसोइयों को जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को हर हाल में गुणवत्तापूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर भोजन मिलना चाहिए. इसके लिए हमें खास तौर पर विशेष साफ सफाई की पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत है. कंचन देवी ने बताया कि इस कार्य में लगे रसोइयों को अपने नाखून को नियमित रूप से काटे.अपने हाथ पैर और मुंह को साबुन से धोकर सुखा कपड़े से पोछे, खाना बनाने से पूर्व बालों को ठीक से बांध ले,एप्रन एवं टोपी या सूती कपड़े पहने,कांच की चूड़ी एवं अंगूठी का कम उपयोग करें. रसोई घर के आसपास किसी प्रकार का कूड़े का ढेर नहीं होना चाहिए.आने वाले बरसात के दिनों में काफी साफ सफाई होना चाहिए.बनने वाले खाद्य सामग्री का भी सही तरीके से प्रबंध होना चाहिए.खाने वाली सभी वस्तुओं के उपयोग से पहले उसके एक्सपायरी डेट का ध्यान रखना है. भोजन पकाते समय सरसों तेल एवं अन्य किसी प्रकार का तेल का सही तरीके से उपयोग करेंगे. भंडारण से संबंधित कई बिंदुओं पर जानकारी दी गई. अगर रसोई गैस पर खाना बनाते हैं तो खाना बनाने के बाद इसके रेगुलेटर को जरूर बंद करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है