13 अगस्त- फोटो- 5- प्रशिक्षण प्राप्त करते शिक्षकगण राजपुर :- प्रखंड के बीआरसी परिसर में शिक्षा विभाग के निर्देश पर ई शिक्षा कोष के लिए पोर्टल पर नामांकित बच्चों की प्रविष्टि दर्ज करने करने के लिए प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें सभी 196 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आधार में त्रुटि सुधार, बच्चों का आधार नहीं बनना, आवेदन की प्रक्रिया लंबित होने के अलावा कई अन्य तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए बिंदुवार जानकारी दी गई. प्रशिक्षक कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए सरकार के सभी निर्देशों का पालन करना जरूरी है.विदित हो कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने के साथ ही स्कूलों की आधारभूत संरचना को ठीक करते हुए योजनाओं में फैले भ्रष्टचार पर भी अंकुश लगाने को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कई नये नियम लागू किये गये हैं. जिसे अब अमली जामा पहनाया जाना शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में विभाग ने ई शिक्षा कोष पोर्टल विकसित किया है. जिस पर सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों के नाम उसके आधार से लिंक कर दर्ज किये जा रहे है. जिसमें स्कूली बच्चों की पूरी जानकारी होगी. इससे अब बच्चे एक से अधिक स्कूलों में अपना नामांकन नहीं करा सकेंगे. नामांकन की नई व्यवस्था के तहत बच्चों के नाम आधार से लिंक कराये जाने के बाद ही ई कोष पोर्टल पर अपलोड किये जाएंगे. ऐसे में बच्चों का नामांकन किसी अन्य स्कूल में होने पर उसकी सारी जानकारी सामने आ जायेगी. जिससे एक के अलावे अन्य किसी भी स्कूल में बच्चों के नामांकन पोर्टल पर स्वीकार नहीं किये जाएंगे.फिलहाल सरकारी स्कूलों में नामांकित कई बच्चे प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जो सरकारी स्कूलों में नामांकन महज योजनाओं का लाभ लेने के लिए करा रखा हैं. इस पर पूरी तरह से रोक लगेगी.नामांकन की नई व्यवस्था से बच्चों से जुड़ी मध्याहन भोजन, पोशाक व अन्य योजनाओं में भी पूरी पारदर्शिता आयेगी.इस मौके पर बीआरपी स्वामीनाथ सिंह,रामविचार सिंह,शिक्षक विनोद पांडेय,मिथिलेश ठाकुर के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है