कोहरे की मार से आमजन परेशान, घंटों विलंब से पहुंच रहीं ट्रेनें

दो दिनों कोहरे की मार से आम-आवाम परेशान हैं. धूप नहीं निकलने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:47 PM
an image

बक्सर.

दो दिनों कोहरे की मार से आम-आवाम परेशान हैं. धूप नहीं निकलने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. यही कारण नई दिल्ली से चलकर इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस आज दूसरे दिन भी अपने निर्धारित समय से आठ घंटा विलंब से पहुंचने की उम्मीद है. वहीं डाउन में ब्रहु्पुत्र मेल भी अपने निर्धारित समय से तकरीबन छह घंटा विलंब से बक्सर पहुंचने की आसार है. कुंभ एक्सप्रेस भी बक्सर स्टेशन अपने निर्धारित समय से तीन घंटा विलंब से पहुंचने की उम्मीद है. मकर संक्रांति के बाद बुधवार को न्यूनतम तापमान लुढ़ककर नौ डिग्री तक पहुंच गया. पश्चिमी विक्षोभ से बक्सर जिला के आबोहवा में कोहरा और ठंड पसरा हुआ है. आम-आवाम ठंड से परेशान है. लिहाजा शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. दो दिनों से एक बार फिर पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण शहर की चौक-चौराहे सर्द रात में सुनसान हो जा रही है. सुबह में धुंध की वजह से सड़कों पर कुछ भी दिखाई नही पड़ रहा है. लिहाजा शाम और रात के समय राहगीरों व आमजनों को ठंड से समस्या हो रही है. तीन दिन पहले तक बादल साफ होने की वजह से ठंड कम थी लेकिन मौसम साफ होते ही क्षेत्र में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. ठंडी हवाओं और शीतलहर का असर जारी है. बाजारों में भी भीड़ कम हो गई है बहुत जरूरी होने पर लोग बाहर निकल रहे हैं. वहीं जहां भी अलाव जलते लोग देख रहे हैं. थोड़ी देर वहां खड़े हो जा रहे हैं, ताकि सर्दी से कुछ तो राहत मिल जाये. दो दिनों से तापमान गिरता जा रहा है. दिन रात गुलजार रहने वाले चट्टी-चौराहे और बाजार सुनसान और वीरान नजर आ रहे हैं. बाजारों में सिर्फ गर्म कपड़ों के दुकानों पर लोग शाल, मफलर, स्वेटर, मोजा दस्ताने और टोपी खरीदते नजर आ रहे हैं. इस गलन भरी ठंड में लोगों को अपने घरों में बैठे बुजुर्गों और बच्चों को बचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. सबसे दयनीय दशा गरीबों, रिक्शा चालकों व बेसहारा पशुओं की है. जिले में ठंड के कारण 17 जनवरी तक सरकारी व निजी विद्यालय रहेंगे बंद : बक्सर. जिले में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए पहली से आठवीं कक्षा तक के सरकारी एवं निजी विद्यालय 17 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसको लेकर जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जारी निर्देश जारी किया है. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 का प्रयोग करते हुए 16 जनवरी से 17 जनवरी तक सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य स्थगित रखने का आदेश निर्गत किया गया है. इसके साथ ही कक्षा आठ से ऊपर की कक्षाओं का संचालन समय निर्धारित कर सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया है. जारी निर्देश के अनुपालन में पहली से आठवीं तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय में 16 जनवरी दिन सोमवार से पठन पाठन स्थगित कर दिया गया है. जारी निर्देश के आलोक में 17 जनवरी तक विद्यालय बंद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version