बक्सर स्टेशन के पश्चिमी छोर पर टूटे स्लीपर पर दौड़ रहीं ट्रेनें

देशभर में ट्रेनों के बेपटरी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 9:51 PM

बक्सर

. देशभर में ट्रेनों के बेपटरी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. बावजूद इसके कई जगह टूटी स्लीपर पर वंदे भारत जैसी ट्रेनें फर्राटा भर रही है. पटना-डीडीयू रेलमार्ग पर बक्सर स्टेशन के पश्चिमी छोर पर अप और डाउन में रेलवे के कई स्लीपर क्षतिग्रस्त दिख रहे हैं. गीतांजलि होटल के ठीक सामने अप और डउन में कई जगहों पर कंक्रीट के बने स्लीपर टूटे हुए हैं और इन्हीं टूटी पटरियों पर तकरीबन 114 ट्रेनें दौड़ रहीं हैं. ऐसे में कभी भी रेल दुर्घटना हो सकती है. हालांकि इस बाबत जब बक्सर रेलवे पीडब्लूआइ के इंजीनियर प्रमोद कुमार से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि ऐसा हो नहीं सकता, समय-समय पर स्लीपर को बदला जाता है. जबकि प्रभात खबर की टीम ने इसकी पड़ताल की तो कई जगह स्लीपर टूटे मिले. जबकि इस मार्ग पर वंदे भारत से लेकर राजधानी समेत तकरीबन तीन दर्जन ट्रेनों का परिचालन होता है. बक्सर स्टेशन के पश्चिमी छोर के पास जिस जगह स्लीपर टूटे दिखे, वहां से कई ट्रेनें गुजरती हैं. बक्सर शहर के अजय मानसिंहका ने बताया कि स्लीपर मामूली रूप से टूटा था, लेकिन रखरखाव नहीं होने से यह काफी ज्यादा टूट गया है. उन्होंने कहा कि कई स्लीपर में बीच से दरार पड़ा है, तो कई किनारे से टूट गए हैं. पेड्रोल भी ढीला पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version