फाइल- 13- दिवंगत सूबेदार की याद में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजनजवान के ना म सेवानिवृत्त सैनिकों ने किया पौधारोपण धरती बचाने का लिया संकल्प

दिवंगत सूबेदार की याद में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 5:48 PM

4 सितंबर- फोटो-14- जवान के नाम पौधारोपण करते सेवानिवृत्त सैनिक. राजपुर. थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में दिवंगत सूबेदार काली प्रसाद की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता आइइएसएम बक्सर के जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया. कार्यक्रम के आरंभ में इनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर देशभक्ति नारों के साथ सलामी दी गयी. उनकी याद में पौधारोपण कर धरती को बचाने के लिए जवानों ने संकल्प लिया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से सेना के जवान भारत मां की रक्षा के लिए शहीद हो जाते हैं और उनकी सुरक्षा में दिन-रात लगे हुए हैं. इस तरह हमें उनकी याद में पौधारोपण के साथ इस धरती को बचाने के लिए भी कृत संकल्पित होना पड़ेगा. बदलते मौसम एवं जलवायु परिवर्तन से आज धरती तप रही है. जिससे पूरी दुनिया त्रस्त है. जिसमें हमारे जिले का हाल इस बार काफी बेहाल रहा. जिसके लिए हम सभी को अपनों की याद में पौधारोपण के साथ हर अवसर पर भी पौधारोपण करना होगा. इस मौके पर सचिव सूबेदार हरेंद्र मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, सूबेदार मेजर शिव मुनि राय, उप कोषाध्यक्ष पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, संयोजक सूबेदार राम नाथ सिंह सिंह, उप चेयरमैन नायब सूबेदार बलि राम मिश्रा , नायब सूबेदार धर्म राज त्रिपाठी, हवलदार राधा मोहन राय, सूबेदार अवधेश सिंह, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह, सूबेदार सीता राम साहू, सूबेदार राम किशन, राजपुर डायरेक्टर नायब सूबेदार हकीम प्रसाद के अलावा अन्य लोगों ने भी संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version