फाइल- 12-
ब्रह्मपुर. नगर पंचायत ने बिजली के पोलों पर तिरंगा लाइट लगाई थी. यह लाइट लगभग पंद्रह दिन में ही आधा खराब हो चुके हैं. नगर पंचायत के लोगों का आरोप है कि इस काम में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा . ये लाइटें लगभग पन्द्रह दिनों तक तो जगमगाते रहे लेकिन अब इनमें से ज्यादातर की बत्ती गुल हो चुकी है. नगर पंचायत को तिरंगा रंग में रंगने की योजना के तहत पर लगे बिजली के खंभों पर तिरंगे रंग की एलईडी का शुभारंभ किया था. कई खंभों की एलईडी नहीं जली रही. स्थिति यह है कि पन्द्रह दिनों बाद से ही आधा लाइटें बंद हो गई है. यह स्थिति है, कि पूरी तरह आधी खंभों की तिरंगा लाइट बुझ गया.इससे नगर प्रशासन की मंशा पर पानी फिरता दिख रहा है. यही नहीं तिरंगा लाइटों में आर्थिक अनियमितता का बड़ा खेल होने की आशंका जताई जा रही है.
बारिश के कारण एडाप्टर जल गया होगा. उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है