12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के बिजली पोलों पर लगीं तिरंगा लाइटें हुईं खराब

शहर के सभी वार्ड 15 अगस्त से पहले दुधिया रोशनी से होंगे जगमग

बक्सर. शहर के सभी वार्ड 15 अगस्त से पहले दुधिया रोशनी से होंगे जगमग. यह फैसला नगर परिषद की बोर्ड में सर्वसम्मति से लिया गया. जिस पर कुछ वार्डों में 15 अगस्त से पहले बिजली के पाेल पर तिरंगा झंडा व स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैै. लेकिन जिन वार्डों में तिरंगा लाइटें लगी है उसमें अधिकांश जगहों पर खराब हो गये. वही अधिकांश वार्डों में 15 अगस्त से पहले तिरंगा लाइट व स्ट्रीट लाइट लगाने के फैसला का पालन नहीं किया गया. अभी भी आधे से अधिक वार्ड दुधिया रोशनी से नहाने के इंतजार में है. हालांकि इस बाबत नप के इओ आशुतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि जैम पोर्टल के माध्यम से ही तिरंगा लाइट की खरीदारी टेंडर से करना है. जैम पर अभी इसके लिए कोटेशन नहीं आया है. हालांकि दिवाली से पहले जैम पोर्टल पर इसके लिए निविदा निकाला जायेगा. बिना निविदा के तिरंगा लाइट नहीं लगाया जा सकता है. इसलिए 15 अगस्त से पहले शहर के मुख्य सड़कों पर तिरंगा लाइट लगाया गया. यदि कहीं खराब भी हुआ है तो उसे ठीक करा लिया जायेगा. फिलहाल पांच लाख रुपये की लागत से शहर के मुख्य सड़कों पर तिरंगा लाइट लगाने का काम पूरा किया जा चुका है. बता दें शहर के गोलंबर से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय जाने वाली सड़क पर जगह-जगह लगी स्ट्रीट लाइट खराब हो गये हैं. वही गोलंबर से लेकर बक्सर स्टेशन तक जाने वाली सड़क पर भी स्ट्रीट लाइट कई जगहों पर नहीं जल रहे हैं. जिस कारण रात में अंधेरा छा जाता है. जबकि इसके पहले भी फरवरी 2023 में बक्सर मुख्यालय में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर सड़कों पर जगह-जगह स्ट्रील लाइट से विद्युत पोल को रंग-बिरंग झालरों से सजाकर शहर की खूबसूरती बढ़ायी गयी थी. मगर देखरेख के अभाव में अब ये स्ट्रीट लाइट व झालर की रौशनी मद्धिम पड़ रही है. लिहाजा दुधिया रौशनी के चकाचौंध से दूर हो रही इन सड़कों पर रात के अंधेरे में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ गयी है. जबकि समाहरणालय रोड निवासी संजय सिंह ने कहा कि रात में सड़क पर निकलना मुश्किल है. कारण एक तो यह रोड जगह-जगह बड़े वाहनों के दबाव के कारण टूट रही है. दूसरी तरफ अंधेरा हो जाने पर हमेशा अनहोनी की आशंका उत्पन्न हो गयी है. जबकि गोपाल प्रसाद ने कहा कि सड़क पर जगह-जगह लगे खराब हुए स्ट्रीट लाइट की मरम्मत होनी चाहिए. ताकि आवागमन के दौरान राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें