22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरे की बदबू से परेशान बच्चों ने स्कूल आना छोड़ा, एचएम ने डीएम को लिखा पत्र

नगर परिषद स्वच्छता की धज्जियां उडा रहा है. नगर का कचरा नगर मे ही निस्तारित कर अपनी स्वच्छता के कार्य का इतिश्री मान रहा है

फाइल-10-

विद्यालय परिसर से सटाकर निस्तारित कचरा से उठ रहा है बदबू, बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है बुरा प्रभाव -कचरे की बदबू से आस-पास के लोग काफी परेशान

फोटो-8- स्कूल के पास निस्तारित किया जा रहा कचरा

फोटो-9- नगर परिषद के रैन बसेरा के गेट पर फैला कचरा

फोटो-10- विद्यालय का टूटा चाहरदीवारी

फोटो-11- कचरे के पास से नाक बंद कर गुजर रहे लोग

फोटो-12- स्कूल के गेट पर फैला कचरा का पानी व कचरा

बक्सर. नगर परिषद स्वच्छता की धज्जियां उडा रहा है. नगर का कचरा नगर मे ही निस्तारित कर अपनी स्वच्छता के कार्य का इतिश्री मान रहा है. लेकिन नगर परिषद अपना कचरा सार्वजनिक स्थलों पर ही निस्तारित कर रहा है. जिससे दो विद्यालयों के साथ धार्मिक स्थल, रैन बसेरा एवं रामलीला जैसी कार्यक्रम स्थल प्रभावित हुआ है. नगर वासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने वाला नगर परिषद नगर के लोगों के स्वास्थ्य का विरोधी बन गया है. नगर का कचरा उठाकर नगर के किला मैदान के पास संचालित विद्यालय परिसर के बाहर कचरे का निस्तारण करने से लोग परेशान हो चुके है. वहीं नगर परिषद की इस कार्यशैली से जिले के अधिकारी मौन बने हुए है. जिसके कारण नगर में संचालित प्राथमिक विद्यालय अमलाटोली, जवाहर मध्य विद्यालय अमलाटोली, किला मैदान के पास स्थित रैन बसेरा, किला स्थित भैरो मंदिर, जिला अतिथि गृह के साथ रामलीला मंच तक कचरे से निकलने वाली बदबू से प्रभावित हो गया है. नगर परिषद नगर के लोगों के स्वास्थ्य को अनदेखा कर किला मैदान के पास विद्यालय परिसर से सटे कचरे का निस्तारण नगर में ही कर रहा है. जिससे न केवल आस-पास का परिसर बदबूदार हो गया है बल्कि रामरेखाघाट, वीर कुंवर सिंह चौक तक काफी तेज सडांध की बदबू आ रही है. जिले में हो रही बारिश ने इस बदबू में इजाफा कर दिया है. इसके बाद भी नगर परिषद इस बदबू से निजात दिलाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. बल्कि उसी जगह पर नगर का सडांध का निस्तारण अनवरत जारी किया जा रहा है. नगर परिषद के अधिकारियों को नगर के लोगों के स्वास्थ्य की तनिक भी चिंता नहीं है. वहीं इसके साथ ही नगर पालिका बाजार के दुकानदारों ने बताया कि इस जगह से 200 मीटर से ज्यादा की दूरी पर कचरे का निस्तारण किया जा रहा है. लेकिन बदबू के कारण दुुकानें बंद रखना पड रहा है. बदबू के कारण खरीददार नहीं पहुंच पा रहे है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्धारा कई बार विभागीय अधिकारियों के साथ ही नगर परिषद को भी आवेदन देकर बच्चों की स्वास्थ्य को देखकर आवश्यक कारवाई करने का अपील किया है. लेकन न तो नगर परिषद और न ही विभागीय अधिकारी ही इस दिशा में कोई पहल किया है. जिससे इस बदबू से निजात मिल सके. जिसके कारण बदबू में बच्चे पठन पाठन करने को मजबूर है. ज्ञात होे कि किला मैदान स्थित जवाहर मध्य विद्यालय अमलाटोली एवं प्राथमिक विद्यालय अमलाटोली के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. बदबू के बीच इन्हें अपना पढाई पूरा करना पड रहा है. वहीं शिक्षकों को भी इस बदबू के बीच अपना समय बीताना पड रहा है. बदबू के कारण रैना बसेरा में आने वाले आगंतुक भी प्रभावित है. वहीं विद्यालय के बच्चे व देश के कल का भविष्य इस बदबू के बीच ही अपना मध्यान भोजन तक करने को मजबूर है.

प्रतिदिन निकलता है 30 टन से अधिक कचरा

नगर में प्रतिदिन 30 टन से अधिक कचरा प्रतिदिन निकलता है. जिसके निस्तारण को लेकर नगर परिषद 80 लाख से ज्यादा रूपये प्रतिमाह खर्च करता है. लेकिन नगर के कचरे का निस्तारण नगर से दूर करने की बजाय नगर में ही कर देता है. जिससे नगर की स्वच्छता की बजाय नगर में गंदगी फैल रही है. नगर के लोगों को स्वस्थ बनाने की बजाय नगर के लोगों के स्वास्थ्य को खराब करने में अपनी भूमिका निभा रहा है.

अधिकारियों को आवेदन के बाद भी नहीं रूका निस्तारण

जवाहर मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य मधु कुमारी ने बताया कि कचरा निस्तारण को विद्यालय परिसर के पास नहीं करने के लिए कई बार नगर परिषद के ईओ के साथ ही विभागीय अधिकारियों को आवेदन दिया गया है. इसके बाद भी अधिकारियों ने इस दिशा में कोई पहल नहीं किया है. जिसके कारण विद्यालय के बच्चे बदबू में पढ़ने एवं मध्यान भोजन करने को मजबूर है. वहीं प्रधानाचार्य ने जिला पदाधिकारी को इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर आवेदन दिया है. इसके साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय जाने से मना करने लगे हैै. इस समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं किया है. कचरे के दबाव के कारण चाहरदीवारी भी टूट गया है.

कहते है नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी

इसकी जानकारी अभी प्राप्त हुई है. इसको लेकर पहल किया जाएगा. जिससे बच्चों के साथ ही नगर वासियों को बदबू से राहत मिल सके. आशुतोष कुमार गुप्ता नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी बक्सर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें