चक्की.
प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव का मतगणना बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में कराया गया. वोटों की गिनती के साथ ही पैक्स चुनाव का नतीजा बुधवार को आ गया. चक्की प्रखंड मुख्यालय पर समर्थकों ने विजेताओं के समर्थन में जमकर नारेबाजी के बीच विजय की माला पहना दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि चक्की पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए राजा राम सिंह विजयी घोषित किये गये. इसी तरह चंदा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए विनोद सिंह, जवहीं पंचायत से हीरालाल यादव, व अरक से चंद्रलाल सिंह अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया. चक्की और चंदा में पुराने चेहरे पर मतदाताओं में भरोसा जताया है. हालांकि जवहीॅ व अरक में नये चेहरे को मौका दिया है. चक्की पंचायत में राजाराम सिंह को 928 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी गुप्तेश्वर सिंह को 525 वोट मिले. इस तरह से 403 वोट से राजाराम सिंह विजयी घोषित हुए. चंदा पंचायत में त्रिकोणीय मुकाबला रहा. विनोद सिंह को 399 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी अक्षय कुमार यादव को 158 वोट मिले. विजय राम को 47 वोट मिले. इस तरह निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 241 वोट अधिक प्राप्त कर विनोद सिंह विजयी हुए. इसी तरह जवहीं पंचायत में हीरालाल यादव को 573 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी अजय कुमार यादव को 494 वोट मिले. इस तरह से हीरालाल यादव 79 वोट से विजयी घोषित हुए. अरक पंचायत से चंद्रलाल सिंह को 606 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी विजेंद्र सिंह को 447 वोट मिले. इस तरह चंद्रलाल सिंह 159 वोट से विजयी हुए. जीते हुए प्रत्याशियों को ढोल नगाड़े के साथ उनके गांवों में स्वागत किया गया. प्रत्याशी मंदिर में जाकर भगवान की पूजा-अर्चन कर आशीर्वाद लिया. शांतिपूर्ण काउंटिंग करने के लिए हर स्ट्रांग रूम पर सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है