इसकी पुष्टि करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि दोनों हथियारों का लाइसेंस उतर प्रदेश से निर्गत है. लाइसेंस एक रिटायर्ड आर्मी मैन के नाम से है. जिसमें से एक हथियार के लाइसेंस की अवधि 2016 से एक्सपायर हो गया है. आदर्श आचार संहिता के तहत दोनों हथियारों को जब्त कर लिया गया है. लाइसेंस निरस्त करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट किया जाएगा.
घर में रखे गए थे हथियारपुलिस के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र थाना के मझरियां निवासी अंगद सिंह का सिविल लाइंस स्थित दुर्गा टॉकिज के पीछे मकान है. जिसमें उनके पुत्र अक्षयवर सिंह व ध्रुव सिंह रहते हैं. उसी मकान के कमरे में दोनों हथियार व कारतूस रखे गए थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई. इसके बाद सदलबल मौके पर पुलिस पहुंच गई और छापेमारी कर हथियार बरामद कर ली.