फाइल- 35- – बालू लदे ट्रकों की जांच के दौरान 11 जून को घटी थी घटना फोटो-25-आरोपियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते सदर एसडीपीओ बक्सर. चार दिन पूर्व जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार पर हुए जानलेवा हमला कांड का पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में दो हमलावरों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव निवासी लक्ष्मण यादव का पुत्र मनु यादव एवं नगर के सोहनीपट्टी मुहल्ला निवासी रमाशंकर मिश्र का पुत्र विशाल कुमार मिश्र शामिल हैं. इनके पास से बरामद 03 मोबाइल व एक बाइक जब्त कर लिए गए है. सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय कक्ष में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने दिया. उन्होंने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जासो रोड स्थित नदांव रेलवे क्रासिंग के पास 11 जून को जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार पर कार सवार बदमाशों द्वारा हमला कर उन्हें लाठी-डंडे से जमकर पीटाई की गई थी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे. पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित किया था. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी अनुसंधान के आधार पर विशाल मिश्र व मनु यादव की संलिप्तता पाई गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में चिन्हित अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इस मामले में सारिमपुर के नेता उर्फ मुर्तजा खान एवं इबरार खां को नामजद किया गया है. जिस कार से हमलावर वहां पहुंचे थे उसकी भी पहचान हो गई है. कार सिकरौल निवासी अनिल सिंह की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है