30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों रुपये में खरीदे गये दो बड़े वाहन कबाड़खाने में पड़े बेकार

नगर परिषद की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है

फाइल- 16-

– खरीद करने के बाद बिना उपयोग के खड़ी की गयी है वाहनें, रुपये के दुरुपयोग का उठने लगे सवाल

24 अगस्त- फोटो- 10- सोहनीपट्टी स्थित कबाड़खाने में खड़ी दोनों नयी हाइवा

बक्सर. नगर परिषद की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. इस क्रम में दो मिनी हाइवा की खरीद नगर परिषद से की गयी है. खरीदने के बाद दोनों ही हाइवा नगर परिषद के कबाड़खाने में खड़ा कर दिया गया है. जिसका अभी तक नंबर प्लेट तक नहीं लगा है. कंपनी से खरीद करने के बाद सीधे नगर परिषद के सोहनीपट्टी स्टोर में दोनों वाहन पहुंच गये है. जहां नगर परिषद के कबाड़ के बीच सड़ रहा है. उसका उपयोग नगर परिषद नहीं कर पा रहा है. जबकि दोनों मिनी हाइवा की खरीद पर लाखों रुपये खर्च किए गये है. जाे बेकार पड़ा हुआ है. दोनाें हाइवा की खरीद कई माह पूर्व किए गये है. खरीद के बाद से ही दोनों नगर परिषद के खुले सोहनीपट्टी स्थित कबाडखाना में पानी के बीच सड़ रहा है. लेकिन नगर की स्वच्छता में उसका उपयोग नहीं हो रहा है. जिससे लाखों रुपये खर्च के बाद भी नगर परिषद को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. नप ईओ से जब इस बारे में जानकारी ली गयी, तो उन्होंने संबंधित कर्मी को बुलाया. उसकी स्थिति की जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही इसे नप के लिए आवश्यक बताते हुए यथाशीघ्र मरम्मत कराने तथा कमियों को दूर कराने के लिए निर्देशित किया.

लाखों में की गयी है महीनों पूर्व हाइवा की खरीद

नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ने दो मिनी हाइवा की खरीद किया गया है. जिसका लाभ महीनों बाद भी नगर परिषद की सफाई को लेकर नहीं मिल पा रहा है. यह हाइवा खरीद के बाद सीधे नगर परिषद के सोहनी पट्टी स्थित परिसर में कबाड़ी के बीच खड़ा कर दिया गया है. जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. नगर परिषद के सूत्रों की मानें तो दोनों हाइवा को तकनीकी कारणों से रोक दिया गया था. जिसे कंपनी को लौटाना था. लेकिन बाद में दोनों वाहनों का भुगतान भी कर दिया गया. जिसके बाद भी अभी तक नगर परिषद वाहनों का उपयोग नहीं कर रहा है.

कुछ सामानों की हो गई है चोरी

कबाड़ के साथ खड़े दाेनों वाहनों की कई सामानों को चोरों ने चोरी कर लिया है. जिससे वह दोनों वाहन फिलहाल संचालन के योग्य नहीं है. जिसका मरम्मती के बाद ही उपयोग में लाया जा सकेगा. ज्ञात हो कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण इन दोनों हाइवा वाहनों का संचालन नहीं हो रहा है. चाहरदीवारी के बीच खुले में रखे गये नयी वाहनों पर चोरों की नजर पड़ गयी है. जिससे कुछ आवश्यक सामानों की चोरी कर ली है. जिसके कारण नई खरीदी गई वाहनों को मरम्मती की आवश्यकता पड़ गयी है.

कहते है कार्यपालक पदाधिकारी

बहुत जल्द दोनों हाइवा की कमियों को दूर कर लिया जायेगा. कमियों को दूर करने के बाद नगर परिषद को दोनों वाहनों का लाभ मिलने लगेगा. इससे नगर की स्वच्छता में गति आयेगी. नगर के कचरे को इटाढ़ी डंपिंग जोन में डंप करने में सहायता मिलेगी. आशुतोष कुमार गुप्ता कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें