लाखों रुपये में खरीदे गये दो बड़े वाहन कबाड़खाने में पड़े बेकार
नगर परिषद की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है
फाइल- 16-
– खरीद करने के बाद बिना उपयोग के खड़ी की गयी है वाहनें, रुपये के दुरुपयोग का उठने लगे सवाल
24 अगस्त- फोटो- 10- सोहनीपट्टी स्थित कबाड़खाने में खड़ी दोनों नयी हाइवालाखों में की गयी है महीनों पूर्व हाइवा की खरीद
नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ने दो मिनी हाइवा की खरीद किया गया है. जिसका लाभ महीनों बाद भी नगर परिषद की सफाई को लेकर नहीं मिल पा रहा है. यह हाइवा खरीद के बाद सीधे नगर परिषद के सोहनी पट्टी स्थित परिसर में कबाड़ी के बीच खड़ा कर दिया गया है. जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. नगर परिषद के सूत्रों की मानें तो दोनों हाइवा को तकनीकी कारणों से रोक दिया गया था. जिसे कंपनी को लौटाना था. लेकिन बाद में दोनों वाहनों का भुगतान भी कर दिया गया. जिसके बाद भी अभी तक नगर परिषद वाहनों का उपयोग नहीं कर रहा है.
कुछ सामानों की हो गई है चोरी कबाड़ के साथ खड़े दाेनों वाहनों की कई सामानों को चोरों ने चोरी कर लिया है. जिससे वह दोनों वाहन फिलहाल संचालन के योग्य नहीं है. जिसका मरम्मती के बाद ही उपयोग में लाया जा सकेगा. ज्ञात हो कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण इन दोनों हाइवा वाहनों का संचालन नहीं हो रहा है. चाहरदीवारी के बीच खुले में रखे गये नयी वाहनों पर चोरों की नजर पड़ गयी है. जिससे कुछ आवश्यक सामानों की चोरी कर ली है. जिसके कारण नई खरीदी गई वाहनों को मरम्मती की आवश्यकता पड़ गयी है. कहते है कार्यपालक पदाधिकारी बहुत जल्द दोनों हाइवा की कमियों को दूर कर लिया जायेगा. कमियों को दूर करने के बाद नगर परिषद को दोनों वाहनों का लाभ मिलने लगेगा. इससे नगर की स्वच्छता में गति आयेगी. नगर के कचरे को इटाढ़ी डंपिंग जोन में डंप करने में सहायता मिलेगी. आशुतोष कुमार गुप्ता कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है