Buxar News: ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर मौत
Buxar News: जिले के मुरार थाना से कुछ दूरी पर कोरानसराय-बगेन मुख्य सड़क पर सोमवार की शाम ओवरलोड ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकाें की मौत हो गयी
बक्सर
. जिले के मुरार थाना से कुछ दूरी पर कोरानसराय-बगेन मुख्य सड़क पर सोमवार की शाम ओवरलोड ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकाें की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों का शरीर छत-विक्षत हो गया.दोनों मृतकों की हुई पहचान
क्षतिग्रस्त बाइक के आधार पर दोनों मृतकों की पहचान की गयी. मृतकों में वासुदेवा थाना के भदार गांव निवासी भगेलू राम का पुत्र कमलेश राम तथा ब्रह्मपुर थाना के रघुनाथपुर निवासी लाल बाबू राम का पुत्र राम बाबू राम शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुरार पुलिस ने चिथड़ों में बंटे दोनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद इकट्ठा किया. पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक पर धान के बोरे लदे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं स्थित दलित बस्ती निवासी टेंगारी राम की दो दिन पहले मौत हो गयी थी. इसी को लेकर मातमपूर्सी करने के लिए दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर वहां गये थे. हादसे में मृत कमलेश राम टेंगारी का भांजा और रामबाबू, टेंगारी के बेटी का देवर था. दोनों चौगाईं स्थित अपने रिश्तेदार के घर जाने के बाद शाम को कोरानसराय गये थे. वहां से फिर चौगाईं लौटने के दौरान दोनों तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये. इस संबंध में मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है