महरौरा में डायरिया से दो की मौत, मौत से सहमे गांव के लोग

बुधवार को अनुमंडल अस्पताल में लगभग 17 मरीज इलाजरत है, जिसमें सुबह से दोपहर तक सात नये मरीज पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:08 PM

डुमरांव.

बुधवार को अनुमंडल अस्पताल में लगभग 17 मरीज इलाजरत है, जिसमें सुबह से दोपहर तक सात नये मरीज पहुंचे. जहां तत्काल ड्यूटी पर तैनात उपाधीक्षक डाॅ गिरीश कुमार सिंह, डाॅ अजीत किशोर, डाॅ सुमित सौरभ, डाॅ जुनैद अख्तर, पीटी अजय कुमार तत्परता से इलाज करते दिखें. उपाधीक्षक व अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि मंगलवार की शाम अधिक संख्या में घर गये. जिससे संख्या मात्र दस रह गई, लेकिन सुबह में छह व दोपहर तक एक और मरीज पहुंचा. कुल अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत मरीजों की संख्या सत्रह हो गयी. जीएनएम मो सरफराज सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मरीज के इलाज में लगे रहें. मंगलवार को एक बच्ची ठीक होकर चली गयी थी, लेकर बुधवार को पुनः तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल परिजन लेकर पहुंचे. नवनिर्मित एनबीएसयू में मरीज नहीं थे, खाली पड़ा था. मरीज आपातकालीन विभाग, अस्पताल वेटिंग हाल में पांच मरीज बेड पर थे. अनुमंडल अस्पताल के डाक्टरों की मानें तो खान-पान और पानी और मौसम की वजह से डायरिया फैलता है, यह वायरल टाइप बीमारी है. बनकट गांव में शुद्ध पेयजल की समस्याओं के साथ गांव व आस पास गंदगी देखने को मिलता है. आहर गंदगी से भरा पड़ा है. हालांकि यह गांव नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने से नप प्रशासन गांव में साफ-सफाई व बिलिंचिग का छिड़काव के साथ पानी टंकी भी नया लगाया गया. गांव के लोगों की मानें तो मुख्यमंत्री नल जल योजना ही सहारा है, जिसमें से गंदा पानी आने की शिकायत किया गया था. लेकिन एक कहावत है जब आग लगता है कुंआ खोदने चले. हालांकि बात चाहे जो भी हो. ऐसे कई गांव मिलेंगे, जहां शुद्ध पेयजल के लिए लोग दर दर भटकने को विवश होते हैं. अस्पताल उपाधीक्षक ने कहां कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार इलाजरत डायरिया से पीड़ित मरीज को ठीक होने तक रखना है. उन्होंने कहा कि कई लोग घर जाने की जिद्द कर रहे हैं, अच्छी बात नहीं है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार राय ने बताया कि मंगलवार के देर शाम गांव के दो लोगों का तबीयत बिगड़ी, तत्काल आसपास इलाज हुआ, लेकिन बुधवार को अभी परिजन सोच रहे थे अनुमंडल अस्पताल लेकर चले, तब तक दोनों काल के गाल में समां गये. मृतकों में नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 16 महरौरा गांव निवासी देवमुनि राय के 25 वर्षीय अक्षय लाल राय और दूसरा महरौरा गांव निवासी मुन्ना राय की 42 वर्षीय पत्नी रीता देवी शामिल हैं. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि परिजनों ने बताया कि अक्षय लाल की उलटी शुरू हुआ तो नजदीक में इलाज कराया गया, लेकिन मुंह से खुन आने पर उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर महिला को उल्टी पैखाना शुरू हुआ, लेकिन सुबह में उसकी मौत हो गयी. दो मौत होने से गांव के लोग चिंतित हैं. मौत की सूचना पर मृतक के घर भीड़ लग गयी.स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर बारिश की वजह से अक्सर बन जाता है झील सा नजारा : बनकट स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर अक्सर जल जमाव देखने को मिलता है, जिससे दुर्गंध से आसपास व आवागमन करने वाले परेशान होते हैं. बच्चों व शिक्षक भी जल जमाव व पास के गंदगी से परेशान रहते हैं. जल जमाव से शिक्षा विभाग अवगत हैं, लेकिन इससे निजात को लेकर कोई ठोस पहल नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version