बक्सर में दो और मिले कोरोना के पॉजिटिव मरीज
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को दो और नये मामले सामने आये हैं. जिसमें एक बक्सर स्थित कोरेंटिन सेंटर पर मिला है. जबकि दूसरा ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित कोरेंटिन सेंटर से कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिला है.
बक्सर : जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को दो और नये मामले सामने आये हैं. जिसमें एक बक्सर स्थित कोरेंटिन सेंटर पर मिला है. जबकि दूसरा ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित कोरेंटिन सेंटर से कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिला है. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया जा रहा है. साथ ही उनके ट्रैवेल हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है.
बक्सर जिले में अब कुल कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 145 हो गयी है. जिसमें 113 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये हैं. 32 मामले फिलहाल एक्टिव हैं. अब तक कुल 2796 लोगों का सेंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसमें 2 हजार 317 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. जबकि 279 लोगों के लिये गये सेंपल का रिपोर्ट आना बाकी है.समाहरणालय स्थित 15 कर्मियों की करायी गयी जांच. जिलाधिकारी कार्यालय स्थित विभिन्न विभागों के 15 कर्मचारियों की कोरोना की जांच ट्रूनेट से करायी गयी. सभी कर्मियों का रिपोर्ट निगेटिव आया है.