Loading election data...

दो अवैध हथियार और 15 कारतूस के साथ दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा

एक दो नाली बंदूक, एक देशी पिस्टल और 15 कारतूस के साथ दो लोग बक्सर सदर प्रखंड के चकहंसी गांव से गिरफ्तार किए गये

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:58 PM

बक्सर. एक दो नाली बंदूक, एक देशी पिस्टल और 15 कारतूस के साथ दो लोग बक्सर सदर प्रखंड के चकहंसी गांव से गिरफ्तार किए गये. जिन्हें जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मंटू सिंह पिता अशोक सिंह व प्रकाश कुमार सिंह पिता स्व जयबहादुर सिंह बताया जाता है. दोनों व्यक्ति के घर से अवैध हथियार पुलिस ने बरामद की है. पुलिस की माने तो प्रकाश कुमार सिंह अपने घर में अवैध हथियार रखकर बेचते भी हैं. सोमवार को सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में हुए प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिला कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार रखे हैं. जिसे गंभीरता से लेते हुए बक्सर पुलिस कप्तान ने शुभम आर्य ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गठित टीम द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की गई तथा विधिवत तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान मंटू सिंह के घर से एक दो नाली बंदूक तथा 10 कारतूस व तीन खाली खोखा बरामद किया गया. इस दौरान मंटू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनसे बरामद हथियार के बारे में जब पूछताछ की गयी तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. और न ही कोई वैध कागजात दिखा पाए. इसी क्रम में प्रकाश कुमार सिंह के घर से एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया. जिसे सशस्त्र बल की मदद से पकड़ लिया गया. पकड़े गए प्रकाश कुमार सिंह की जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उनके कमर से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गया. जिसकी मैग्जीन में पांच जिन्दा कारतूस पाये गये. संबंधित हथियार के बारे में पूछताछ करने पर प्रकाश कुमार सिंह भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. इसके बाद बरामद सभी हथियार व कारतूस के साथ दोनों व्यक्तियों को थाना पर लाया गया. इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 406/24 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा,डीआइयू के प्रभारी यूसुफ अंसारी, पुअनि विकास कुमार समेत डीआइयू की टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version