15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

352 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के उत्तमपुर यात्री शेड के पास से 352 बोतल देशी मसालेदार शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

राजपुर.

थाना क्षेत्र के उत्तमपुर यात्री शेड के पास से 352 बोतल देशी मसालेदार शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस देर शाम गस्त पर निकली थी. तभी पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर पहुंच कर जब छापेमारी किया. इसी दौरान दो बाइक पर सवार शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर आ रहे थे. जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया. तब तक पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इन दोनों के पास जांच के दौरान पेटी में रखे गए शराब को बरामद कर थाना ले गए .इस धंधे में शामिल तस्कर डिहरी गांव निवासी अजय शर्मा पिता विद्यापति शर्मा व उत्तमपुर गांव निवासी राजू सिंह पिता धुरंधर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तस्करी के उपयोग में लायी गयी दोनों बाइक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए यह अभियान चलाया गया. जिसमें यह कार्रवाई की गई है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

चेकपोस्ट से 888 पीस बियर के साथ युवक गिरफ्तार, कार जब्त : चौसा. उत्पाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान चौसा चेक पोस्ट के पर एक युवक को भारी मात्रा में बियर के साथ गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद विभाग के चौसा चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को चौसा चेकपोस्ट पर यूपी से आनेवाले हरेक लोगों व वाहनों की सघन जांच तैनात पुलिस बलों के द्वारा की जा रही थी. इसी बीच यूपी की ओर से आ रही कार को पुलिस बलों ने रूकवाया और जब कार की तलाशी ली गई तो उसके डिग्गी से 888 पीस 444 लीटर बियर की बोतलें बरामद हुआ. . पुलिस बलों ने बीआर 1-एसी / 9719 वैगन आर कार को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. कार में शराब के साथ गिरफ्तार किए गया युवक समीर कुमार उर्फ़ पिंटू सिंह ग्राम – कुल्हरियाँ, थाना – कोईलवर , जिला – भोजपुर का रहने वाला है. जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेंज दिया गया. उक्त चेकपोस्ट पर शराब के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें