12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 11- 450 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार एक बाइक जप्त

450 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

10 मई- फोटो- जब्त शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर राजपुर :- थाना क्षेत्र के ईसापुर बाजार से शराब की खेप लेकर आ रहे दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए शराब तस्कर पलिया गांव निवासी विकास कुमार शर्मा पिता ओम प्रकाश शर्मा एवं मुकेश कुमार पिता रामतुरी राम बताए जाते हैं. जिनके पास से 450 बोतल देसी ब्लू लाइम मसालेदार शराब को भी बरामद किया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. पुलिस पदाधिकारी की टीम गस्त पर निकली हुई थी. ईसापुर खीरी मुख्य मार्ग से होकर देवल की तरफ जा रही थी. जैसे ही टीम ईसापुर बाजार में पहुंची तभी एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पेटी में बंद शराब की खेप लेकर आ रहे थे. पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया. तब तक पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. जांच के बाद उनके पास से शराब को बरामद किया गया.जिसे जप्त कर थाना लाया गया. धंधे की उपयोग में लाई गई बाइक को भी जप्त कर लिया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराबियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सीमावर्ती इलाकों पर पूरी तरह से सख्ती बढ़ा दी गई है. चौकीदारों को भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी गांव में अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखे तो उसकी सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारी को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें