Buxar News : गलत कागजात अपलोड करने के मामले में दो राजस्वकर्मी किये गये निलंबित
Buxar News : बसेरा अभियान-टू के तहत गलत सर्वेक्षण करने, परिमार्जन प्लस पोर्टल पर छूटे हुए जमाबंदी के कॉलम में गलत कागजात अपलोड करने के आरोप में राजपुर के राजस्व कर्मचारी और नावानगर के राजस्व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी की गयी है.
बक्सर. बसेरा अभियान-टू के तहत गलत सर्वेक्षण करने, परिमार्जन प्लस पोर्टल पर छूटे हुए जमाबंदी के कॉलम में गलत कागजात अपलोड करने के आरोप में राजपुर के राजस्व कर्मचारी और नावानगर के राजस्व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी की गयी है. कहा गया है कि राजपुर सीओ कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी रेहान अहमद को राजपुर पंचायत में अभियान बसेरा-2 के तहत गलत सर्वेक्षण करने, परिमार्जन प्लस पोर्टल पर छूटे हुए जमाबंदी के कॉलम में गलत कागजात अपलोड करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया. इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि रेहान अहमद के विरुद्ध राजपुर में अभियान बसेरा-2 के तहत गलत सर्वेक्षण करने तथा परिमार्जन प्लस पोर्टल पर छूटे हुए जमाबंदी के कॉलम में गलत कागजात अपलोड करने संबंधी प्राप्त आरोप के आलोक में निलंबित किया गया है. प्रथम दृष्टयता रेहान अहमद का उक्त कृत्य बिहार सरकारी सेवक आधार नियमावली 1976 की कंडिका 3(1) का उल्लंघन है. रेहान अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय चक्की निर्धारित किया गया है. वहीं दूसरी ओर देवेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी, अंचल कार्यालय नावानगर के विरुद्ध पंचायत परमानपुर-कडसर में अभियान बसेरा-2 के तहत गलत सर्वेक्षण करने, दाखिल-खारिज में 114 दिनों से वाद को लंबित रखने तथा ज्वाला प्रसाद सिंह वगैरह पिता-रामेश्वर सिंह, मौजा-पिपराढ़ का न्यायालय आदेश के बावजूद विपक्षीगण के नाम से कायम जमाबंदी को रद्द नहीं करने, रिश्वत मांगने एवं परेशान करने संबंधी प्राप्त आरोप के आलोक में निलंबित करने का निर्देश जारी किया गया है. प्रथम दृष्यता देवेंद्र कुमार का उक्त कृत्य नियमावली का उल्लंघन है. इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय राजपुर निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है