Loading election data...

दुबौली-गंगौली मार्ग से 76 पेटी शराब लदे दो वाहन जब्त

सूबे में शराब खरीद बिक्री व सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:41 PM

सिमरी . सूबे में शराब खरीद बिक्री व सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं.रामदास राय के थाना पुलिस ने सोमवार को एक बोलेरो एवं एक स्कार्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद की है.रामदास राय के थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब का खेप बिक्री के उद्देश्य से उतरप्रदेश से लाया जा रहा है.पुलिस ने शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए सादे लिबास में जाल बिछाया.पुलिस द्वारा यूपी से आने जाने वाली प्रत्येक वाहन का जांच शुरू कर दी गई. बलिया के तरफ से एक साथ आगे पीछे उजली रंग के स्कॉर्पियो व बोलेरो को आते देख पुलिस ने चालक को वाहन रोकने का इशारा किया तो वाहन को तेज रफ्तार में लेकर चालक भागने लगा. लेकिन पुलिस ने गंगौली दुबौली मार्ग पर वाहन को आधा किलोमीटर तक खदेड कर दबोच ली.स्कार्पियो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. लेकिन वही बोलेरो चालक वाहन छोड फरार हो गया.जप्त वाहन को जब पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों वाहन में शराब की पेटी लदी थी.जप्त दोनों वाहन को पुलिस थाने ले आयी.गिरफ्तार स्कार्पियो चालक इमरान शाह पिता सलीम शाह सिमरी गांव का निवासी बताया जा रहा है.दोनों जप्त वाहन से 76 पेटी यानी 658 लीटर शराब बरामद की गई है.पुलिस ने शराब के साथ जप्त वाहन मालिक व धंधेबाज की पहचान में जुट गयी है.थानाध्यक्ष शुभम राज ने भारी मात्रा में शराब व दो वाहन जप्त की घटना की पुष्टि करते हुए बताया की धंधेबाज व वाहन मालिक की पहचान की जा रही है.धंधेबाज को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version