Loading election data...

अलग-अलग जगहों पर ट्रेन से कटकर दो की मौत

बुधवार की सुबह श्रमजीवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अप लाइन में एक तीस वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं की जा सकी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:29 PM

बक्सर.

बुधवार की सुबह श्रमजीवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अप लाइन में एक तीस वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं की जा सकी. घटना डुमरांव स्टेशन के पूरब पोल संख्या 645- 8 के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जीआरपी इंसपेक्टर विजेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में यूडी दर्ज करते हुए मृतक की पहचान के लिए उसकी फोटो संबंधित थानों को भेजा गया है. वहीं दूसरी ओर टूड़ीगंज और रघुनाथपुर के बीच पोल संख्या 636-5-7 के पास अप लाइन में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सका है. मृतक की पहचान करने के लिए उसका फोटो अगल-बगल के थानों में भेजा गया है.

नहर से अज्ञात किशोरी का शव बरामद :

नावानगर

. स्थानीय थाना के डुमरांव लाइन नहर में परमानपुर और बुढाईल पुल के बीच से एक अज्ञात किशोरी का शव बरामद किया गया है. उक्त शव झाड़ी में फंसा हुआ था. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को देर शाम दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर उसकी पहचान करने में जुट गई है. ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी के सिर में गोली लगा है. लेकिन थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि नहर से एक किशोरी का शव बरामद किया गया है.अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. सिर में चोट का निशान है जिससे उसकी मौत हुआ हो. शव की पहचान के लिए पुलिस ने अगल बगल के सभी थानों में उसकी फोटो भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version