20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले दो युवक कट्टे के साथ धराये

सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन का शौक करना मंहगा भारी पड़ गया है. फेसबुक पर हथियार लहराने का फोटो डालने वाले दो युवकों पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि तीसरा आरोपित पुलिस की पकड़ से अभी बाहर है

बक्सर. सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन का शौक करना मंहगा भारी पड़ गया है. फेसबुक पर हथियार लहराने का फोटो डालने वाले दो युवकों पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि तीसरा आरोपित पुलिस की पकड़ से अभी बाहर है. पुलिस तीसरे आरोपित की तलाश सरगर्मी से कर रही है. तीनों आरोपित जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और आपसी में नजदीकी रिश्तेदार हैं. गिरफ्तार होने वालों में औद्योगिक क्षेत्र थाना के हरिकिशुनपुर निवासी उधारी राम का पुत्र अनीश राम एवं इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सांथ गांव निवासी विजय राम का पुत्र मुकेश राम शामिल हैं. उनके पास से दो देसी तमंचा एवं एक मोबाइल जब्त किया गया है. सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में शनिवार को गिरफ्तार आरोपितों को पेश करते हुए यह जानकारी एसडीपीओ धीरज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि दो युवकों को फेसबुक पर हथियार लहराते फोटो डालने की सूचना औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार को मिली. जिसके बाद पुलस कप्तान शुभम आर्य द्वारा एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई की हिदायत दी गई. हरिकिशुनपुर गांव में छापेमारी कर अनिश राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद अनीश की स्वीकारोक्ति एवं निशानदेही पर औद्योगिक व इटाढ़ी थाना की पुलिस द्वारा सांथ निवासी मुकेश राम के घर की तलाशी ली गई. जिसमें मुकेश को हिरासत में लेकर उसके घर से थैले में रखे गए गए दो देसी कट्टा बरामद हुए. इस मामले में इटाढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

तीनों आरोपित आपस में हैं रिश्तेदार

एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड के तीनों आरोपित आपस में नजदीकी रिश्तेदार हैं और एक ही गैंग के सदस्य है. पूछताछ में आरोपितों द्वारा अन्य जिलों में आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार किया है. जिसके बाद उनके आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सांथ का मुकेश राम हरिकिशुनपुर निवासी अनीश राम का फुफेरा भाई और तीसरा आरोपित राधेश्याम राम, अनीश का मेमेरा भाई है. तीसरा आरोपी राधेश्याम राम जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव निवासी शंकर राम का पुत्र है. टीम में औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार व इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार, औद्योगिक थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें