Buxar News : सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
Buxar News : सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर अपने गांव वापस लौट रहे दो युवकों की बुधवार की अहले सुबह सड़क हादसे में मौत हो गयी. मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही औद्योगिक थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बक्सर. सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर अपने गांव वापस लौट रहे दो युवकों की बुधवार की अहले सुबह सड़क हादसे में मौत हो गयी. मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही औद्योगिक थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना एनएच 922 चुरामनपुर के समीप हुई, जिसमें मोटरसाइकिल के परखचे उड़ गये. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया. मिली जानकारी के मुताबिक एस्सार पेट्रोल पंप के समीप हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. इस दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि डुमरांव थाने के सम्हार गांव निवासी स्व राजेंद्र यादव के पुत्र सुनील यादव और सिमरी प्रखंड के मझवारी गांव निवासी राजेश यादव के पुत्र आकाश यादव मंगलवार की रात आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर बुधवार की अहले सुबह अपने गांव लौट रहे थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की पोस्ट मृतक युवकों ने अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे फेसबुक पर आकर लाइव भी किया है, जिसके कुछ ही समय बाद यह हादसा हो गया. इस मामले में औद्योगिक थानाप्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की जांच की जा रही है. घटना के बाद क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल मौके पर पड़ी थी. मृतकों के पास से मिले मोबाइल व कागजात के आधार पर उनकी पहचान कर घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गयी.
सम्हार गांव के युवक की मौत से माहौल हुआ गमगीन
डुमरांव.
बुधवार को चुरामनपुर में फोरलेन पर बाइक दुर्घटना में प्रखंड अंतर्गत कुशलपुर पंचायत के सम्हार गांव निवासी स्व राजेंद्र यादव के 18 वर्षीय दूसरा बेटा सुनील यादव की मौत हो गयी. इस दौरान एक और सिमरी प्रखंड अंतर्गत मंझवारी गांव निवासी युवक की मौत हो गयी. दोनों युवक बक्सर से कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी अहले सुबह बाइक दुर्घटना में दोनों युवक की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के घर मिली मृतक की मां माया देवी रोते रोते बार बार बेसुध हो जा रही थी. मृतक इस साल इंटर में नामांकन कराया था. मृतक तीन भाई हैं, बड़ा सिंटू, दूसरा नंबर सुनील था, जबकि तीसरा सबसे छोटा मुकेश है. बाबा चंद्रमा सिंह ने बताया कि हमारा ख्याल सुनील हमेशा रखता था. पढ़ाई में भी अच्छा था. घटना के बाद मृतक के घर से अचानक निकली चीत्कार से दरवाजे पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गयी. जहां गांव में लोक आस्था का महापर्व छठ की लोग तैयारी में लगे हुए थे, अचानक गांव में बाइक दुर्घटना में युवक की मौत से माहौल गमगीन हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है