Buxar News: भतीजे के साथ हो रही मारपीट देख बचाने गये चाचा को बदमाशों ने मारी गोली, पटना रेफर
औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाउर गांव में भतीजा को बचाने गये चाचा को गांव के ही तीन युवकों ने गोली मार दी
बक्सर.
औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाउर गांव में भतीजा को बचाने गये चाचा को गांव के ही तीन युवकों ने गोली मार दी. जो गर्दन और छाती के बीचों बीच लगी जिसे आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया.मारपीट बना मुख्या कारणघटना के संबंध में जानकारी देते हुए जख्मी राकेश चौधरी ने बताया की गांव के ही बीरेंद्र पासवान के पुत्र अनूप पासवान, सरल यादव के पुत्र दयानन्द यादव व नंदलाल यादव के पुत्र राहुल यादव हमारे साथ मारपीट कर रहे थे, जिसे बचाने के लिए मेरे चाचा मंगरु चौधरी के पुत्र 49 वर्षीय आये. और इनलोगों के साथ झगड़ा छुड़ाने का प्रयास किये इसी बीच किसी ने गोली चला दी जो हरेंद्र चौधरी को लग गयी. गोली लगने के बाद भी तीन चार फायर करते हुए तीनों भाग निकले. तत्पश्चात परिजन और ग्रामीण जुट गए और हरेंद्र चौधरी को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने गोली अंदर फंसे होने की बात कर रेफर कर दिया. वही दूसरे पक्ष के अनूप पासवान ने बताया राकेश चौधरी घर में घुसकर महिलाओ के साथ छेड़खानी और मारपीट कर रहा था जिसे हमलोगों ने बंधक बना लिए थे इसी दौरान हरेंद्र चौधरी आये और गली गलौज करने लगे. उन्हें किसने गोली मारी है ये हमलोगों को पता नहीं है.घटना की जांच करने पहुंचे अपर थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने बताया घटना की जांच की जा रही है. दोनों पक्ष के लोग अस्पताल में पहुंचे हुए है घटना स्पस्ट होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है