फाइल- 11- यूपी से बाइक पर सवार वापस गांव आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौतराजपुर थाना के डिहरी पंचायत स्थित देवरिया गांव रहने वाला था युवक

यूपी से बाइक पर सवार वापस गांव आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौतराजपुर थाना के डिहरी पंचायत स्थित देवरिया गांव रहने वाला था युवक

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:49 PM

चौसा. बिहार – यूपी अन्तर्राज्जीय सीमा स्थित देवल पुल के उसपार यूपी से आ रही एक तेज गति बाइक असंतुलित हो पेड़ से टकरा जाने से एक 35 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए. जिसमें एक की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि प्रखण्ड के डिहरी पंचायत अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी त्रिभुवन सिंह का पुत्र विकास यादव व उसके दो दोस्त पंकज सिंह व एक अन्य सोमवार की दोपहर यूपी में किसी रिश्तेदार के यहां गए थे. और देर शाम वापस लौटने के क्रम में तेज गति बाइक देवल पुल से पहले तीखे मोड़ के पास असंतुलित हो पेड़ से टकरा गई. जहा बाइक चला रहे विकास यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही उसके पीछे बैठे पंकज सिंह व एक अन्य गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. आते जाते राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी गई. जहा पहुंचे परिजन उक्त घायल पंकज व अन्य को इलाज के लिए यूपी के दिलदार नगर लेकर चले गए. जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा. जिसकी स्थिति गंभीर है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. शव देवरिया गांव आते ही पुरे क्षेत्र का माहौल काफी गमगीन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version