Buxar News: भगवान वामन पंचकोसी कॉरिडोर के निर्माण के लिए वामन चेतना मंच ने सौंपा मांगपत्र

भगवान वामन पंचकोशी कॉरिडोर के निर्माण को लेकर भगवान वामन चेतना मंच ट्रस्ट द्वारा राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्र को एक मांग पत्र शनिवार को बक्सर जिला अतिथि गृह में सौंपा गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 26, 2025 9:29 PM

बक्सर

. भगवान वामन पंचकोशी कॉरिडोर के निर्माण को लेकर भगवान वामन चेतना मंच ट्रस्ट द्वारा राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्र को एक मांग पत्र शनिवार को बक्सर जिला अतिथि गृह में सौंपा गया. मांग पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान वामन चेतना मंच मृत्युंजय तिवारी के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल के द्वारा सौंपा गया. जिसमें कहा गया है कि बक्सर भगवान विष्णु के पांचवें अवतार एवं प्रथम मानव अवतार भगवान वामन का जन्म स्थल है, लेकिन आज तक बक्सर को जो पहचान वामनाश्रम व सिद्धाश्रम के रूप में मिलनी चाहिए थी वह अभी तक नहीं मिली है. इसको देखते हुए वामन चेतना मंच ट्रस्ट द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया. जिसके माध्यम से राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा का ध्यान आकृष्ट किया गया है कि भगवान वामन पंचकोशी कॉरिडोर के निर्माण के लिए सार्थक पहल करने की कृपा की जाए. इसके लिए भगवान वामन चेतना मंच एवं समस्त बक्सरवासी आपका सदा आभारी रहेगा. वहीं इस पहल से बक्सर को राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिलेगी. इसके साथ ही जिले का पर्यटन की दृष्टिकोण से विकास होगा. लोगों को रोजगार मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है