Loading election data...

अधिकारियों के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां, सत्यदेव गंज एवं किला मैदान के पास सज रही है सब्जी दुकानें

जिला में अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन लगातार पहल कर मुक्त करा रहा है. लेकिन मॉनिटरिंग नहीं होने से पुन: अतिक्रमणकारी हटाये गये जगह में डेरा डाल दे रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:10 PM

फाइल-9- अधिकारियों के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां, सत्यदेव गंज एवं किला मैदान के पास सज रही है सब्जी दुकानें

– सत्यदेवगंज में जाम की समस्या के साथ ही किला मैदान के पास सब्जी बाजार बन सकता है हादसे का गवाह

– नगर परिषद के पास बने वेंडर जोन में शिफ्ट करने को लेकर सब्जी विक्रेताओं को दिया गया है निर्देश

फोटो-6- सत्यदेव गंज में सड़क पर सजी सब्जी दुकाने

फोटो-7- किला मैदान के पास सड़क पर सजी दुकाने

फोटो-8- ट्रांसफॉर्मर के नीचे सजी दुकानें

बक्सर. जिला में अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन लगातार पहल कर मुक्त करा रहा है. लेकिन मॉनिटरिंग नहीं होने से पुन: अतिक्रमणकारी हटाये गये जगह में डेरा डाल दे रहे है. जिससे जिन उदेश्यों को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है वह पूरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में नगर वासियों की परेशानी खत्म नहीं हो रही है. अतिक्रमण हटाने को लेकर समय-समय पर अभियान भी चलाया जाता रहा है. प्रशासन द्धारा आगे से कार्रवाई की जाती है अतिक्रमणकारी फिर पीछे से अतिक्रमण करते जाते है. अतिक्रमण को लेकर जिले में अधिकारियों का निर्देश हवा हवाई साबित हो रहा है. ऐसा ही मामला फिलहाल सत्यदेव गंज में लगने वाली सब्जी बाजार एवं किला मैदान के पास लगने वाली सब्जी बाजार का है. जहां लोगों को प्रतिदिन जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है. कई बार हटाने के बाद भी फिर से सब्जी की दुकानें सज जा रही है. इन दिनों दोनों ही जगहों पर प्रशासनिक रोक के बावजूद दुकानें सज रही है. बक्सर सदर एसडीएम के द्धारा कुछ दिनों पूर्व भी हटाने को लेकर निर्देश दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद सब्जी दुकानें नगर की भीड़ भाड़ वाले सड़क पर ही सज रही है. जिससे नगर वासियों की समस्या जस की तस बनी हुई है. 23 दिसंबर 2023 को नगर परिषद ने सब्जी विक्रेताओं द्धारा सड़क पर बनाये गये फाउंडेशन को भी जेसीबी के माध्यम से हटाया था. लेकिन दुकानें आज भी वहीं नियमित लग रही है. कुछ समय पहले माइकिंग कर नगर परिषद ने सड़क से दुकानें हटाकर निर्धारित वेंडिंग जोन मे शिफ्ट होने को निर्देशित किया गया. इसके बावजूद भी सब्जी विक्रेता आज भी सड़क पर जमे हुए है. सड़क पर दुकानों के सजने के कारण भीड़ भाड़ वाले बाजार में जाम की समस्या कायम रहती है. आवागमन प्रभावित हो जाता है.

सुरक्षा को देखते हुए एसडीएम ने हटाने का दिया था निर्देश

नगर के किला मैदान के पास प्रतिदिन काफी संख्या में बड़े वाहनों का संचालन होता है. वहीं सब्जी की दुकानें लगने से काफी भीड़ की स्थिति कायम हो जाती है. जिससे बडा हादसा होने की संभावना बनी रहती है. इसको ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने सब्जी दुकानों को वेंडिंग जाेन मे शिफ्ट करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद आज तक सब्जी की दुकानें सड़क किनारे ही लगती है. ज्ञात हो कि कोरोना काल में लोगों को कोराेना के संक्रमण से बचाव को लेकर किला मैदान में ही सब्जी दुकानें लगाने को लेकर चिन्हित किया गया था. जिसके बाद कोरोना संक्रमण का खतरा टलने के बाद दुकानदार अपनी दुकानों को लेकर सड़क पर पहुंच गये है. जिससे बडा हादसा की संभावना कायम हो गया है.

सत्यदेव गंज में ट्रांसफॉर्मर के नीचे सजती है दुकानें

सत्यदेव गंज में कुछ सब्जी विक्रेता मौत को दावत के साथ दुकानें सजाते है. ट्रांसफॉर्मर के ठीक नीचे दुकानें लगाते है. जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. पूर्व में भी पुस्तकालय मोड़ पर सब्जी विक्रेता महिला की मौत ट्रांसफॉर्मर के फटने के बाद उसके खौलते तेल के शरीर पर गिरने से हो चुकी है.

कहते है कार्यपालक पदाधिकारी

अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. सत्यदेव गंज एवं किला मैदान के पास लगने वाले दुकानों को जल्द ही वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया जायेगा. दुकानों को शीघ्र ही हटाकार सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.

अमित कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर.

Next Article

Exit mobile version